Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 1, 2023

प्रेमी आरोपी द्वारा अपनी ही प्रेमिका पर प्राणघातक हमला कर हत्या करने का किया गया प्रयास। कई बार हथौड़ी से सिर व कनपटी में किया गया वार। पीड़ित प्रेमिका गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज। थाना रेंगाखार पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रेमी को महज 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के भीतर।

 थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम (छ.ग.)।


प्रेमी आरोपी द्वारा अपनी ही प्रेमिका पर प्राणघातक हमला कर हत्या करने का किया गया प्रयास।

 


कई बार हथौड़ी से सिर व कनपटी में किया गया वार।


 पीड़ित प्रेमिका गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज।


थाना रेंगाखार पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रेमी को महज 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के भीतर।



कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार में दिनांक- 30/05/2023 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी किशन पिता फूलसिंह मंडावी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खडौदा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा अपने प्रेमीका से जनपद के आवश्यक रजिस्टर की मांग कर रहा था, व नया मोटरसाइकिल खरीद कर दो कहकर विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ जाने से आरोपी द्वारा हत्या करने की नियत से लोहे के हथौड़े से सिर में कई बार प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया गया। पीड़िता की शिकायत पर थाना रेंगाखार में धारा 307 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पीड़िता को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी रेंगाखार द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक श्री दुर्गेश रावटे के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान विवेचना व पुलिस टीम के अथक प्रयास से महज 12 घंटे के भीतर आरोपी किशन मंडावी पिता फुलसिंह मंडावी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना रेंगाखार प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश रावटे के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक बी.आर. सिन्हा, प्र.आर. बालक दास, आरक्षक दिनेश धुर्वे, अंजोरदास, धनेश नेताम, विजय मेरावी,ओम प्रकाश खांडेकर, नरेन्द्र टेकाम,म.आर. सुनीता परस्ते की सराहनीय योगदान रही।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad