सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने रतनपुर थाने का किया घेराव वन विभाग के कर्मचारियों एफ.आई.आर की मांग
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर कोटा क्षेत्र के तेंदुआ बीट के जंगल में मृत भालू को लेकर वन विकास निगम के कर्मचारियों ने 3 आदिवासियों को संदेह के आधार पकड़ कर शिव तराई लाया जिसमें लूमन सिंह बैगा, राम सिंह बैगा, और वीर सिंह बैगा इन तीनों आदिवासियों को वन विकास निगम के कर्मचारियों ने शिवतराई से अपने भैसाझार कार्यालय में ला कर संदेह के आधार पर पूछताछ कर रहे थे इस पूछताछ के दौरान तीनों बैगा के साथ कर्मचारियों ने मारपीट किया है ऐसा आरोप सर्व आदिवासी समाज के लोग लगा रहे हैं इन्हीं बातों को लेकर आदिवासी समाज के लोग वन विभाग के आला अधिकारियों से मिले, तो आला अधिकारियों ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया फिर ये लोग कोटा थाना चले गए, कोटा थाना ने कह दिया कि भैसाझार हमारे थाना में नहीं है फिर यह सभी लोग रतनपुर थाना पहुंचे,, चुकी भैसाझार रतनपुर थाना अंतर्गत आता है और तीनों बैगा के ऊपर भैसाझार के कार्यालय में मारपीट करने का आरोप है जिससे बताया जा रहा है कि 2 लोगों के कान में दर्द है और एक के रीड की हड्डी में दर्द है जिसे लेकर आज आदिवासी समाज आंदोलित है और इनका कहना है कि पुलिस, वन विकास निगम के कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही है जिसे लेकर आज रतनपुर थाने का घेराव किया गया,और सर्व आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि अगर उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.