खैरागढ़ : वनांचल ग्राम सन्डोंगरी के तामेश्वर का हुआ एकलव्य विद्यालय में चयन
जिला से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रावीण्य सूची में हासिल किया दूसरा स्थान
तामेश्वर कंवर के चयन पर शाला प्रबंधन समिति, विद्यालय परिवार और शिक्षकों ने दी बधाई
खैरागढ़ :
जिला खैरागढ़-छुईखदान- गंडई से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रावीण्य सूची में विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिला के वनांचल ग्राम सन्डोंगरी से तामेश्वर कंवर का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रावीण्य सूची में चयन हुआ है। चयन पर शाला प्रबंधन समिति, विद्यालय परिवार और शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है।
स्मार्ट माता के रुप मे तामेश्वर की माता लक्ष्मी कंवर का हुआ था चयन
बालक तामेश्वर जिला मुख्यालय खैरागढ़ से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वनांचल ग्राम सनडोंगरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाई की है। शासकीय प्राथमिक शाला सनडोंगरी के प्रधान पाठक लादूराम साहू ने बताया कि तामेश्वर प्रतिदिन स्कूल आता था और ध्यान से पढ़ाई करता था। संकुल मुढ़ीपार, विकासखंड खैरागढ़ के छात्र तामेश्वर के पिता नूतन कंवर कृषि और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। विगत दिनों अंगना मा शिक्षा के तहत स्मार्ट माता के रुप मे तामेश्वर की माता लक्ष्मी कंवर का चयन हुआ था। यह आज सार्थक हुआ जब सुपुत्र तामेश्वर का चयन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल विकासखंड बोड़ला जिला कबीरधाम के लिए हुआ।
तामेश्वर कंवर के चयन पर माता-पिता, विद्यालय परिवार और शिक्षकों ने दी बधाई
सन्डोंगरी प्राथमिक शाला में तमेश्वर प्रारंभ से ही मेधावी रहा है। उन्होंने जिला केसीजी के प्रावीण्य सूची में 64 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान अर्जित किया है। वनांचल में रहते हुए चयन होकर तामेश्वर ने अपने माता-पिता, ग्राम, स्कूल और जिला का मान बढ़ाया है। चयन पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सावित्री यादव, शाला के प्रधान पाठक लादूराम साहू, शिक्षक युगल किशोर साहू, लेखचन्द कंवर व ग्राम वासियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.