संगठित कंवर आदिवासी समाज को पूरे प्रदेश में मिसाल के तौर पर देखा जाना चाहिए – विधायक छन्नी साहू
मोक्षधाम सांकरदाहरा (देवरी) में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कंवर समाज सम्मेलन
छुरिया, राजनांदगांव।
धार्मिक मान्यताओं के आस्था स्थल मोक्षधाम सांकरदाहरा (देवरी) में जिला स्तरीय कंवर समाज सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान यहां सामुदायिक भवन एवं सेन समाज कला मंच का भूमिपूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू भी शामिल हुईं। यहां उन्होंने सामाजिकजनों को संबोधित करते हुए कहा कि - कंवर आदिवासी समाज एक संगठित समाज है जो पूरे प्रदेश में मिसाल के तौर पर देखा जाना चाहिए।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांकरदाहरा (देवरी) में आयोजित कार्यक्रम में कंवर समाज के पदाधिकारी व सामाजिक जन सम्मिलित हुए। अतिथि बतौर यहां छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि – कंवर समाज की एकता मिसाल है। विसंगतियों को पीछे छोड़ते हुए सामाजिक सुधार, समरसता का रास्ता तय कर आप सभी ने बहुत कुछ हासिल किया है। समय-समय पर सामाजिक सम्मेलन के गहरे मायने हैं। इससे युवा पीढ़ी को वरिष्ठों का अनुभव और अपनी संस्कृति को समझने और आत्मसात करने का अवसर मिलता है जो कि काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि – कंवर समाज का इतिहास भी गौरवशाली है। इससे प्रेरणा ली जानी चाहिए। इस समाज ने भी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान दिया है। शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में इस समाज के लोगों ने अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई है और आज भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वे निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान कंवर समाज महासभा अध्यक्ष बिंदुलाल चंद्रवंशी, नगर पंचायत डोंगरगांव अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, सर्व आदिवासी समाज डोंगरगांव अध्यक्ष चंद्रशेखर उईके सहित कंवर समाज महासभा राजनांदगांव संरक्षक छविलाल चंद्रवंशी, रामभगवान चंद्रवशी, महिला प्रभाग महासभा श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी अध्यक्ष, जिपं सदस्य श्रीमती ललिता चंद्रवंशी, कंवर समाज परिक्षेत्र कुमर्दा अध्यक्ष छत्रपाल चंद्रवंशी, सांकरदाहरा संरक्षक कमलनारायण वैष्णव, पूरन लाल पटेल, हरीराम पुजेरी, मानदास साहू, भागवत लाल साहू, सांकरदाहरा अध्यक्ष दयालदास साहू, उपाध्यक्ष मनोहरदास वैष्णव, हेमूराम माली, सचिव राजेन्द्र माली, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सहसचिव नागेश्वर देवांगन, अंकेक्षक गोपाल साहू, ग्राम पंचायत पांगरीकला सरपंच श्रीमती अंजली घावडे, ग्राम पंचायत कन्हारपुरी सरपंच रूपराम चंद्रवंशी, ग्राम पटेल देवरी फगनूराम यादव, ग्राम पटेल कन्हारपुरी दुलेश ठाकुर, डुमेश्वर साहू, चंद्रभान साहू, नरेंद्र निर्मलकर, गोविंद कौशिक, भूपेन्द्र साहू, धनसाय नायक, पूरण पटेल, चुरामन नायक, माखन सेन, राजेन्द्र माली, भुनेश्वर साहू, दयाल दास, भुवन साहू, प्रताप धावड़े, रूपराम, भोजराम मेश्राम व अन्य उपस्थित रहे।
----------
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.