राजनांदगांव
द आर्टआफलिविंग कीपहल
पनियाजोब में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर संपन्न।
अन्य जिले से भी शामिल हुए युवा
द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से
डोंगरगढ विकास खंड के ग्राम पनियाजोब के नवनिर्मित आनंद विहार मे सात दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ जिसमें जिले व अन्य जिले के युवक युक्तियां बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई।
दआर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी से आशीर्वाद प्राप्त शिक्षक दानीराम साहू, सत्यदेव साहू, जगन नायक द्वारा युवाओं के विकास हेतु युवाओ मे लीडरशीप डेवलप , समाज कार्य, सेवा कार्य, सत्संग व साधना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समापन की पूर्व संध्या एक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षार्थी युवक-युवतियों के परिजन तथा आर्ट आफ लिविंग से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसमें जिला साहू संघ के पूर्व महामंत्री अमरनाथ साहू, डोगरगांव तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू , रामप्रवेश शुक्ला,चन्द्रगुप्त साहू, सत्यप्रभा साहू, मनोहर साहू, विक्की, चुनिका, आदि प्रमुख थे।
प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले युवाओ ने सत्संग कार्यक्रम मे प्रशिक्षण का अपना अनुभव शेयर किया जिसमे सभी प्रतिभागी युवाओ मे एक नई उर्जा व उत्साह देखने को मिला। प्रशिक्षण मे पनियाजोब, कल्याणपुर, डोगरगढ, चौकी, कचांदुर, पाटन, खरियार रोड ,नवापारा उडीसा से युवा सम्मिलित हुए। यह जानकारी सत्यदेव साहू ने दी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.