Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, June 9, 2023

सिवनी मध्यप्रदेश कूचीवाड़ा मोक्ष धाम की भूमि से अन्नीलाल सुवेती का कब्जा हटवाया सरपंच झनकलाल इनवती ने ।


सिवनी मध्यप्रदेश कूचीवाड़ा मोक्ष धाम की भूमि से अन्नीलाल सुवेती का कब्जा हटवाया सरपंच झनकलाल इनवती ने ।

सी. एन. आई. न्यूज सिवनी छपारा खापा बाजार मोक्ष धाम की भूमि से अवैध अतिक्रमण कब्जा हटाकर चर्चाओं में खापा बाजार सरपंच जनकलाल इनवती की हो रही वाही वाही।


अन्नी लाल सुवेती द्वारा केवलारी तहसीलदार और एसडीएम महोदय के बेदखली अतिक्रमण हटाने का आदेशों की धज्जियां लगातार उड़ाई जा रही हैं अन्नी लाल सुवेती बार-बार कर रहा है कूचीवाड़ा मोक्ष धाम की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा अतिक्रमण।

खापा बाजार सरपंच झनकलाल इनवाती के द्वारा कुचीवाड़ा ग्राम मोक्ष धाम की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 272, 273, पर अन्नी लाल सुवेती द्वारा लगभग 20 वर्षो से अवैध कब्जा अतिक्रमण किए जा रहा है, ग्राम कुची वाड़ा पर मोक्ष धाम की भूमि बहुत कम बची हुई थी, अनेकों सरपंच ने अथक प्रयास किया परंतु मोक्ष धाम की भूमि को अवैध अतिक्रमण अन्नी लाल सुवेती के चुंगल से नहीं छोड़ा पाए परंतु खापा बाजार के नवनिर्वाचित सरपंच जनक लाल इनवाती के द्वारा माननीय तहसीलदार एसडीएम महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया ग्राम पंचायत बाजार के अंतर्गत ग्राम कुचीवाड़ा की मोक्षधाम की भूमि से 30/5/2023 पटवारी के द्वारा सीमांकन किया गया खसरा नं 272, 273 पर अन्नीलाल सुवेती के द्वारा कब्जा अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही की गई।

सरपंच झनकलाल इनवाती द्वारा पंचायत के व्यव से रात दिन मशीनों के द्वारा  मोक्ष धाम की भूमि को पंचायत अधिकार क्षेत्र में लिया गया जिससे अन्नीलाल बौखला कर सरपंच झनक लाल इनवाती के विरुद्ध पुलिस चौकी पलारी पर झूठी एफ.आई .आर की गई, अन्नी लाल का कहना है मोक्ष धाम की भूमि मेरी है मेरा 100 साल से कब्जा है, 

खापा बाजार सरपंच झनक लाल इनवाती के मोक्ष धाम की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने से ग्राम कूचीवाड़ा के लोग अति प्रसन्न है साथ ही ग्राम के आसपास सरपंच झनक लाल इनवाती की तारीफ की जा रही है सरपंच हो तो ऐसा,सरपंच रात दिन कार्य करा कर पंचायत क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मोक्षधाम भूमि को वापस ले लिया। छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad