रेत माफियाओं का गुंडाराज ग्रामीण को कुल्हाडी से मारा मामला दर्ज।
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर -बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतखण्डी में इन दिनों अवैध रेत का उत्खनन रेत माफियाओं द्वारा जोरों पर है, रेत माफियाओं का गुंडागर्दी भी आसमान पर है, ऐसा ही मामला रतखण्डी रेत घाट से निकल कर सामने आया है, जहाँ तहसीलदार से रेत से भरे ट्रैक्टर पकड़वाते हो कहकर चार लोगों ने एक युवक को कुल्हाडी से मारी दी , प्रार्थी कलितराम पटेल निवासी करहि कछार ने बेलगहना पुलिस चौकी पहुंच कर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि रेत घाट में फोन कर यासीन खान, द्वारा रतखण्डी रेत घाट में बुलाया जिसके बाद तहसीलदार से रेत से भरे ट्रैक्टर पकड़वाते हो कहकर गालीगलौज व मारपीट किया, जहा सबक सिखाने के लिए यासीन खान ने तीन लोगों को कुल्हाड़ी व डंडे लेकर बुला लिया,जिसके बाद मौके पर मार पीट कर कलित पटेल के ऊपर कुल्हाडी व डंडे से वार किया गया जिससे आँख के पास गंभीर चोटें आई है, बहरहाल बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है।
राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं करने से माफियाओं के हौसले बुलंद।
विगत लगभग छः माह से कोटा क्षेत्र
में चल रही सभी रेत घाट बंद है ,बंद होने की वजह से रेत माफिया मोटी कमाई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से मनचाहे रकम वसूल कर रहे हैं, इतना ही नहीं इसकी जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी है, लेकिन कार्यवाही नहीं होने से, कई तरह की सवाल खड़े हो रहे हैं रात में रेत हाइवा में भरकर कवर्धा, मुंगेली,लोरमी क्षेत्र तक भेजा जा रहा, अधिकारियों के आने जाने वाले सड़क मार्ग में ही रेत डंप किया पड़ा है जिसपर अधिकारी आंख मूंद कर निकल जाते हैं, उपरोक्त घटना छोटी छोटी घटनाओं को नजरअंदाज करने का ही परिणाम है इसके पूर्व भी अधिकारियों की आड़ बता ट्रेक्टर वालों से धमकाकर रेत डंप करा रात्रि में हाइवा से भेजने का मामला भी सामने आया है? रेत माफियाओं के द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब किया जा रहा है जिसमें धमकी व मार पीट की घटनाएं आम हो गई हैं। माफिया पुलिस भी बन जाते हैं और अधिकारियों को भी पैसे देने की बात कह लोगों को डराते हैं और रेत खनन अवैध परिवहन बेधड़क कर रहे हैं। बहरहाल राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यलय का AC कूलर छोड़कर अवैध रेत घाट पहुंच कर घाट को बंद कराना चाहिए, जिससे रेत माफियाओं का गुंडा राज पर विराम लग सके और किसी भी अप्रिय घटना ना घाट सके।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.