Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 10, 2023

ग्राम पंचायत चूलगांव के समस्त ग्रामवासियों ने हल्का पटवारी सुश्री मेघासोनी का ट्रांसफर रोकने के लिए लखनादौन तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन

 तहसील लखनादौन जिला सिवनी मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत चूलगांव के समस्त ग्रामवासियों ने हल्का पटवारी सुश्री मेघासोनी का ट्रांसफर रोकने के लिए लखनादौन तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन


सी. एन. आई. न्यूज/ सिवनी लखनादौन सुश्री मेघा सोनी हल्का पटवारी के कार्यों से खुश हैं समस्त पंचायत के ग्रामवासी

हम आपको बता दें कि जिला सिवनी के अंतर्गत आनेवाले सिवनी के अंतर्गत आनेवाले विकासखंड लखनादौन के ग्राम पंचायत चूलगांव पटवारी हल्का नंबर 75 राजस्व निरीक्षक मंडल

ग्रामपंचायत चूलगांव के पटवारी  हल्का नंबर 75 के किसानों ने लखनादौन पहुंचकर तहसील महोदया जी लखनादौन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पटवारी हल्का क्रमांक 75 ग्राम पंचायत चुल गांव की पटवारी मैडम  सुश्री मेघा सोनी जी का कार्यकाल बहुत बढ़िया है ग्राम पंचायत के सभी किसान पटवारी मैडम के कार्यकाल से बहुत खुश हैं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की किसान हित की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पटवारी मैडम के द्वारा किसानों को अवगत कराया जाता है एवं लाभ दिलाया जाता है जब से पटवारी मैडम ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं तब से कोई भी किसान कभी परेशान नहीं हुआ है पटवारी मैडम के स्थानांतरण की जानकारी लगते ही पटवारी हल्का क्रमांक के सभी किसान अचंभित एवं दुखित है जिस प्रकार से कर्मचारी से ग्रामवासी खुश रहते हैं जो निरंतर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाते हैं ऐसे ही कर्मचारियों को आखिर क्यों दूसरे हल्का में ट्रांसफर कर दिया जाता है अधिकतर देखा जाता है कि कर्मचारियों की वजह से आम आदमी परेशान रहता है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं किया जाता लेकिन यह मामला तो अजब निराला है है पटवारी मैडम का ट्रांसफर रुकवाने के लिए ग्राम के  किसान एकत्रित होकर आज लखनादौन पहुंचकर पटवारी का स्थानांतरण रुकवाने हेतु ज्ञापन सौंप रहे हैं शासन प्रशासन को ऐसे कर्मचारियों को वही पदस्थ रखना चाहिए जहां पर वहां की आम जनता चाहती है यदि पटवारी का कार्यकाल अच्छा है और गांव के किसान उनको ग्राम में ही पदस्थ रखना चाहते हैं तो प्रशासन को तत्काल उनका स्थानांतरण निरस्त करते हुए उसी ग्राम पंचायत में यथावत रखें जहां पर पहले में पदस्थ थे,उनके द्वारा ग्राम पंचायत चूलगांव हल्का के सभी कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से किते जाते थे और समय-समय पर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती थी एवं उनका क्रियान्वयन भी ठीक तरह से कराया जाता रहा है, जिससे सभी ग्रामवासी कृषकों को लाभ होता चला आ रहा है और उनके द्वारा सभी कृषकों के फौती, नामांतरण, बंटवारा एवं मुआवजा सर्वे कार्य, गिरदावरी,खसरा, नक्शा सुधार एवं अन्य कार्य ईमानदारी से सभी के साथ मिलकर किसानों के हितार्थ के लिए कार्य किये जाते रहैं हैं जिससे सभी किसानों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ समय से मिल पा रहा है एवं ग्राम पंचायत चूलगांव के सरपंच एवं अन्य ग्रामवासियों ने हमसे कहा कि अगर पटवारी सुश्री मेघा सोनी का स्थानांतरण हो जाने से हमें काफी सुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad