छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मितानिनों के हित में अहम निर्णय, प्रतिमाह 2200 रूपए मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति
कबीरधाम जिले में कुल 2005 मितानिन को मिलेगा मानदेय का लाभ
मितानिनों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव और कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले के मितानिनों को आदेश कापी प्रदान किया
कवर्धा, 11 जुलाई 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाले मितानिनों के हित में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंत्रालय से जारी आदेश के तहत मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के मितानिनों को जारी आदेश की कापी प्रदान किया। कलेक्टर श्री महोबे ने मितानिन दीदियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में कुल 2005 मितानिन अपनी सेवा दे रहें है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.