बेलगहना पुलिस वालो के खिलाफ मारपीट किये जाने की शिकायत - कलेक्टर से
चौकी प्रभारी व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही की बात कही
बिलासपुर । लावर निवासी सूरज गेंदले ने पुलिस वालों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज की शिकायत कलेक्टर से की है सूरज गेंदले ने कलेक्टर से शिकायत पत्र में लिखा है कि
“सविनय निवेदन है मैं सूरज गेंदले पिता श्री उदयचंद गेंदले निवासी ग्राम लावर थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर छ.ग.का हूं जो कि दिनांक 06.072023 को मेरे प्रेमिका काजल मनहर के द्वारा मुझे कॉल किया गया कि मुझे बेलगहना चौकी जाना है तुम मुझे लेने के लिए आना,फिर दिनांक 07.07.2023 फिर से कॉल की और बोली की बारिश हो रही है।तुम रेन कोर्ट ले आना हम साथ में चलेंगें और कुछ पैसे ले आना मुझे स्कूटी खरीदना है तो उसके कहने पर मैं 53,700/- रू लेकर गया, फिर पहुंचने के बाद काजल मनहर और उसके कुछ पुलिस साथियों के द्वारा (ईश्वर सिंह नेताम, विनोद, विरेन्द्र गोयल, राकेश, कुंति सारथी,(दोस्त) शिवनंदन मनहर (भाई) )बेलगहना पुलिस वाले के द्वारा मुझे घेर लिया. मेरी स्कूटी का चाबी को ले लिये और पुलिस चौकी के बाहर 30 मीनट तक मेरे साथ जबरजस्ती बिना कोई कारण के मारपीट किया गया, और मारपीट करने के बाद घर तक मुझे छोड़ने आये थे कोरे कागज में मेरे से साईन करवाया और बोले कहीं रिर्पोट लिखाये या किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा, जिसमें मुझे सिर में गहरी चोट आयी है। जिसका मेडिकल रिपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न है। उनके द्वारा मेरा फोन तोड़ दिया गया और 53,700/- रू जो मैं लेकर गया था उसे भी ले लिये,मेरे द्वारा कोटा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया मगर वहां पुलिस वालो के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किया गया, उसके बाद मेरे द्वारा 112 में कॉल किया गया वो बोले की संबंधित धाना के पास जाओं, इससे पहले भी काजल के कहने पर पुलिस वाले मेरे घर में आकर मेरी मां और भाई के साथ मारपीट किये है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास किया गया है, काजल ने मुझे व्हाट्सअप मैसेज धमकी दी है कि मुझे कॉल या मैंसेज करोगे तो सोच लेना।अतःश्रीमान से निवेदन है कि काजल मनहर और उनके साथी के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने की कृपा करे जिससे मुझे न्याय मिल सके।”
गौरतलब है कि
ओम प्रकाश चौकी प्रभारी बेलगहना* ने बताया कि महिला आरक्षक (काजल मनहर) ने पहले ही बिलासपुर सिविल लाइन में लड़के के खिलाफ है अश्लील गाली गलौज की शिकायत दर्ज कराई है।
परिवेश तिवारी सिविल लाइन टीआई* से बात की गई तो उन्होंने कहा महिला ने शिकायत दर्ज कराई है अश्लील गाली गलौज करने की और सबूत के तौर पर पेन ड्राइव जमा करवाई,परिवेश तिवारी ने कहा की अभी मामला संज्ञान में जांच होने के बाद बताया जाएगा।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा* से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी आपके द्वारा व्हाट्सएप में जानकारी प्राप्त हुई है इसलिए इस मामले में पूछताछ करने के बाद आपको कुछ बता पाऊंगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.