सातगढ़ कंवर समाज गौरव सम्मान 2023 में 18 प्रतिभावान छात्र-छात्रायें सम्मानित हुए......कटघोरा विधायक मां. पुरुषोत्तम कँवर रहे मुख्य अतिथि
कोरबा। दिनांक 09/07/2023,स्थान-केंद्रीय भवन सातगढ़ कंवर समाज महेशपुर कटघोरा।
सातगढ़ कँवर समाज युवा समिति कोरबा बिलासपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा आयोजित गौरव सम्मान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में सातगढ़ कंवर समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यर्थियों जिन्होंने 10वी और 12वी में अपनी आर्थिक परिवारिक परिस्थितियों के अभाव के साथ बहुत अच्छे नम्बरों से पास किये,
साथ ही नीट और जेईई जैसे परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए उनको भी सम्मानित किया गया जिनमे दसवी से आकांक्षा कंवर-94%,मुकेश कंवर-90.2%,शालिनी कंवर-85.33%,ख़ुशबू कंवर-85.5%,आदित्य पैकरा-89.66%,राहुलदेव कंवर-88%,अनुराधा कंवर-84.4%,रंजीता पैकरा-86%,आस्था कंवर-90.2%,नंदिनी पैकरा-84.16%,दुर्गेश पैकरा-87.4% बारहवीं से रमन कंवर-94.2%,राहुल कंवर-94.4%,दुर्गेश नंदिनी-86.6%,सूरजदीप कंवर-85.2%,गौरव कंवर-90.4%
NEET 2023 में सफल अरुणा कंवर,चंचल पैकरा JEE 2023 गौरव कंवर। गौरव सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मां विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कँवर अध्यक्ष मध्य विकास क्षेत्र रहे,विशिष्ट अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष श्री छत्रपाल कंवर सातगढ़ कँवर समाज, गणराज सिंह कंवर जिला पंचायत सभापति,श्रीमती लता मुकेश कंवर जनपद अध्यक्ष कटघोरा, कँवर कल्याण संघ अध्यक्ष श्री जवाहर पैकरा,कँवर नवचेतना संघ अध्यक्ष श्री महेंद्र कँवर साथ ही सातगढ़ कँवर समाज कोरबा बिलासपुर पेंड्रा गौरेला मरवाही के विशाल प्रबुद्ध सगा समाज की उपस्थिति में मां विधायक जी के हाथों से जरूरतमंद पांच विद्यर्थियों को टैबलेट से सम्मनित किया गया। साथ ही सभी अन्य विद्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह के अतिरिक्त साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक शिक्षा,आदिवासी समाज इतिहास एवं उत्पत्ति की जानकारी प्रशिक्षण युवा समिति द्वारा दिया गया,कृषि,उद्यनिकी, मछली पालन जैसे व्यवासियक कृषि को प्रेरित करने जानकारी दिया गया।यूनिफार्म सिविल कोड एवं आरक्षण के सम्बंध जानकरी समाज एवं संगठन के सम्बंध सातगढ़ कँवर युवा समिति कोरबा बिलासपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.