थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
डेली निड्स दुकान के पिछे अवैध शराब बेचने वाले को डोंगरगढ़ पुलिस ने धर दबोचा
आरोपी के विरूध्द धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 15 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 1200/रू।
अवैध शराब विक्रय करने वाले व होटल ढाबा संचालको पर रखी जा रही है पैनी नजर।
आरोपी
सिम्पी ठाकुर पिता रमेश ठाकुर उम्र 34 साल साकिन महावीरपारा डोंगरगढ थाना डोंगरगढ जिला राजनादगांव (छ.ग.)
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम
तैयार कर लगातार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 11/07/2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि महावीरपारा पेट्रोल पंप के सामने डेली निड्स दुकान के पीछे में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्की कर रहा है, कि सूचना पर
बिना विलंब किये रेड कार्यवाही की गयी है। आरोपी को अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से 15 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब, मात्रा 2.700 बल्क लीटर, कीमती 1200 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 444/2023 धारा 34 (1)
आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में - सउनि0 गणेश चौहान, आरक्षक 1771 रवि माण्डले की विशेष भूमिका रहा।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.