पत्रकार के हमलावरों पर आखिरकार हुई एफ आई आर दर्ज !
पत्रकारों ने हमलावरों पर ठोस कार्रवाई की मांग किया ।
सिमगा । पत्रकारों पर हमला करने वाले शराब दूकान के गूर्गो पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया । मामला बलौदा बाजार जिला सिमगा नगर पंचायत की है । गौरतलब हो कि बीते दिन सिमगा के देशी शराब दुकान पर शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमतों में वृद्धि की शिकायत मिलने पर पत्रकारों के टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे थे इसी दरम्यान शराब दुकान के गूर्गो ने लाडी डंडा से लेश पत्रकारों पर हमला कर दिया जिसके चलते पत्रकार शैलेश सिंह राजपूत एवं अजय नेताम को चोटे आई ।जिसकी शिकायत सिमगा थाने में दर्ज किया गया । हालांकि कुछ शराब दूकान के सिपलहरो ने एफ आई आर करने के पहले समझौता कराने पत्रकारों से मान मन्नोवल करने लगे जब पत्रकारों ने इस पेशकश को ठुकरा दिया तब उन्होंने थाना पर अप्रत्यक्ष दबाव बनाने लगा लेकिन वहां पर उनकी एक ना चली , आखिरकार पुलिस थाना सिमगा को आरोपी महेन्द्र कुमार के अलावा तीन अज्ञात अन्य आरोपियों पर धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज करने मजबूर होना पड़ा । सिमगा पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है ।वहीं इधर क्षेत्र के पत्रकारों ने पत्रकारों पर हमला का निंदा करते हुए कहा है कि एक स्वतंत्र पत्रकार को अभी भी निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर जानमाल की सुरक्षा एक चुनौती बनी हुई है । उन्होंने कहा कि शासन को पत्रकारों पर हमला करने वाले हमलावरों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए वही उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलंब धरातलीय स्तर पर अमल करने की अति आवश्यकता है ।
CNI NEWS सिमगा ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.