थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपियो के विरूध्द डोंगरगढ़ पुलिस की सख्त बड़ी कार्यवाही।
अवैध रूप से शराब विक्रय करते 01 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 96 पौवा देशी मदिरा प्लेन एवं 48 पौवा अग्रेंजी गोवा शराब कीमती 14400/रू जप्त।
जप्त शराब की जुमला मात्रा 25.800 बल्क लीटर।
आरोपी
ईश्वर कुर्मी पिता नारायण कुर्मी उम्र 35 साल निवासी छोटे मुडपार थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ.ग.
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 11/07/2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि छोटे मुडपार निवासी ईश्वर कुर्मी अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिकी कर रहा है, कि सूचना पर बिना विलंब किये रेड कार्यवाही की गयी है। आरोपी को अवैध रूप से शराबविक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया, घर की विधिवत तलाशी लेने पर 96 पौवा देशी मदिरा प्लेन एवं 48 पौवा अग्रेंजी गोवा शराब जुमला शराब की मात्रा 25.800 बल्क लीटर कीमती 14,400 /रू को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 446/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूद्ध लगातार
कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में - सउनि राम कृष्ण अनंत, आर. चन्द्रप्रताप सिंह, मिलाप बरेठ, परस ध्रुव की विशेष भूमिका रहा है।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.