प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 11.07.2023
डोंगरगांव
चौकी तुमडीबोड़ जिला राजनांदगांव
अवैध शराब बेचने वाले पर तुमडीबोड़ पुलिस की कार्यवाही ।
आबकारी एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 20पौवा देशी शराब जप्त ।
जप्त शराब कीमती 1 600/- रूपये । एवम बिक्री रकम 200/रुपये
कुल कीमती 1800/रुपये।
लिकेश्वर वर्मा श्री मन्नू लाल वर्मा उम्र 23 साल साकिन ग्राम वार्ड no 3 नाथू नवा गांव चौकी तुमडीबोड़ थाना लालबाग
अवैध शराब बिक्री/ परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोंगों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में चौकी तुमडीबोड़ क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर एस सेंगर के नेतृत्व में तुमडीबोड़ पुलिस के द्वारा आज डीसीदिनांक 11/07/2023 को मुखबिर सूचना पर ग्राम नाथू नवा गांव मोड में आरोपी लोकेश्वर वर्मा पिता मन्नू लाल वर्मा 23 साल साकिन ग्राम वार्ड no 3 नाथू नवा गांव चौकी तुमडीबोड लालबाग को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब एवम बिक्री रकम 200/रुपये, जप्त किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 0/23, धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में महिला प्रधान आर 846 चंद्रकली कंवर ,आर0 1233 कमल नेताम की भूमिका सराहनीय रहा ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.