खैरागढ़ जिला कोषालय परिसर में हुआ पौधरोपण
"पर्यावरण में सन्तुलन के लिए वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है"-जिला कोषालय अधिकारी
जिला कोषालय परिवार ने पौधरोपण कर, सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाया
खैरागढ़, 11 जुलाई 2023/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला कोषालय भवन परिसर खैरागढ़ में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर रोपे गए पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाया गया।
"पर्यावरण में सन्तुलन के लिए वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है"- जिला कोषालय अधिकारी
केसीजी के जिला कोषालय अधिकारी श्री गिरीष देवांगन ने जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण में सन्तुलन के लिए वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। हमें जीवित रहने के लिए और स्वस्थ जीवनयापन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिये। इस अवसर पर कोषालय स्टाफ की ओर से सहायक कोषालय अधिकारी सी.बी.ठाकुर, हेमंत साहू तथा मंजू मेहर, नंदनी देवांगन, संजय सोनी सहायक ग्रेड-02 तथा निकुंजराज नायक सहा. ग्रेड-03 एवं मनमोहन यादव भृत्य आदि ने उपस्थित होकर पौधरोपण किया।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.