जिला सिवनी मध्यप्रदेश बाजार में दलदल से परेशान व्यापारी
व्यापारियों को कोई सुविधा नहीं लेकिन ठेकेदार को चाहिए सौ से दो सौ रुपए
सी एन आई न्यूज/सिवनी लखनादौन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशगंज में मंगलवार को लगने वाली साप्ताहिक बैठकी बाजार में कीचड़ दलदल से परेशान व्यापारी व आमजन।
ज्ञात हो गणेशगंज में प्रत्येक मंगलवार को बैठकी बाजार लगती हैं जिसमे जिले के अलग अलग क्षेत्रों से व्यापारी बाजार अपनी संबंधित दुकानें लेकर पहुंचते हैं वही गणेशगंज के आसपास लगे 30–35 गांवों के लोग यहां खरीदी करने बाजार पहुंचते हैं ।
बाजार के हालात इतने खराब है की जहां देखो वही कीचड़ नजर आ रही हैं अब लोग यहां अपना सामान से भरा थैला संभाले या कीचड़ से बचने कपड़े तो वहीं व्यापारी कीचड़ के रास्ते ग्राहकों का इंतेजार करते नज़र आते है।
बजार में उपस्थित व्यापारियों गणेश कुशवाहा चमारी, दौलत राजपूत परासिया,परसराम रजक देवरीकला, सुनील कुमार केकड़ा,सहित अन्य से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया ,
ठेकेदार से हमने बोला कीचड़ बहुत है इसका कोई समाधान निकाला जाएं तो ठेकेदार बोलते हैं हो जाएगा अभी बाजार वसूली दो सौ रुपए हमने बोला धंधा नहीं है कुछ काम लेलो लेकिन नही मानते ठेकेदार 80 से 100 रुपए जबरदस्ती लिया जाता हैं।
वही चिकन, मछली वाले छोटे व्यापारियों से 150 से 200 रुपए तक नबाब खान ठेकेदार द्वारा जबरन बाजार बसूली की जाती हैं।
आखिर साप्ताहिक बैठकी बाजार 3,51,000 में नीलामी की गई तो कहां जा रहे वसूली के पैसे न बाजार ठेकेदार व्यापारियों की सुन रहे न ग्रामपंचायत द्वारा इस समस्या का कोई समाधान निकाला जा रहा है आखिर कब तक व्यापारी व आमजन इस समस्या से जूझते रहेगें। छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.