Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, July 26, 2023

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव रेंगाकठेरा में आज 26जुलाई को संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा

 जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव रेंगाकठेरा में आज 26जुलाई को


संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के विकासखंड मोहला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा में आज 26 जुलाई को जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा। संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोतिज किया गया है। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधाीश जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन, अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव श्रीमती गीता घासी साहू, सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव श्रीमती राधिका अंधारे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्री लगनू चन्द्रवंशी, सदस्य जीवजन्तु कल्याण बोर्ड छ.ग. श्री संजय जैन, अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर श्री दिनेश शाह मंडावी, सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव श्री बिरेन्द्र मसिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया, सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव श्री अरूण यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्रीमती गमिता लोन्हारे, सदस्य जिला पंचायत राजनादंगांव श्री राम भगवान चन्द्रवंशी, सदस्य जनपद पंचायत मोहला श्रीमती रेखा भंडारी, सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव श्री नरसिंग भण्डारी, सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा श्रीमती रेवतीबाई भुआर्य शामिल होगें जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव यहां सुबह 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट **              -------------------

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad