जिला साहू संघ ने श्रीसत्यनारायण बाबा का जन्मदिन मनाया
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।श्री सत्यनारायण बाबा को तपस्या करते 25 वर्ष हो गए।इस अवसर पर जिला साहू संघ के नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ के द्वारा श्री सत्यनारायण बाबा का जन्मदिन साहू सदन मरारपारा में मनाया गया। उनके तैल चित्र पर पूजन अर्चना आरती कर उनके जन्मदिन पर मिठाई बाटा गया।
बता दें राज्य के पूर्वांचल जिला रायगढ़ के जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम कोसमनारा में 16 फरवरी 1998 से तपस्या में लीन बाबा सत्यनारायण को यह हठ योग करते 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। तपतपाती,गर्मी के मौसम कपकपाती ठंड और भारी बरसात में भी बिना छत के हठ योग करते 25 वर्ष पूर्ण से एक ही जगह बैठे हो गया है।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष सोमन साहू ने बताया हलधर से बने सत्यनारायण बाबा कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक साधारण किसान दयानिधि साहू एवं हँसमती साहू के परिवार में 12 जुलाई 1984 को बालक हलधर के रूप में अवतरित हुए। बाबाजी बचपन से ही आध्यात्मिक रुचि के थे। एक बार गांव के ही तालाब के बगल में स्थित शिव मंदिर में वे लगातार 7 दिनों तक तपस्या करते रहे। माता-पिता और गांव वालों की समझाइश पर वे घर लौटे। लेकिन उनके भीतर शिवजी विराज चुके थे। 14 वर्ष की अवस्था में एक दिन वे स्कूल के लिए बस्ता लेकर निकले मगर स्कूल नहीं गए और वहीं पर बैठ कर साधना करते हुए अपनी जीभ शिव जी को समर्पित कर दिया।यहां पहुंचने वाले लोग उन्हें भगवान मानते हैं। अब लगातार उनकी ख्याति बढ़ती जा रही है।बाबा ना तो किसी से कुछ बोलते हैं और ना ही कभी अपनी जगह पर से उठते हैं।तहसील साहू संघ के अध्यक्ष मदन सोनबरसा ने बताया पहले बाबा जमीन पर बैठ कर ही तप कर रहे थे, लेकिन भक्तों के द्वारा चबुतरा बना गया तथा भक्तों के आग्रह पर बाबा अब उसी चबुतरा में ही बैठ कर तप में लीन रहते है वहीं श्री सत्यनारायण बाबा जी का कठोर तप सतत जारी है।इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष सोमन साहू युवा प्रकोष्ठ संयोजक दिनेश्वर साहू, जिला मीडिया प्रभारी उत्तम साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष मदन सोनबरसा, तोमन साहू,लिखन राम साहू,तुकेश हिरवानी, भोला राम साहू,अंचल प्रकाश साहू,देवेंद्र साहू, नारायण साहू,गणेश साव, डोमेंद्र साहू,पवन साहू,दिलीप साहू,गौतम साहू आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.