12 जुलाई 2009 को मदन वाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को पिथोरा शहीद स्मारक समिति ने पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पिथौरा 12 जुलाई 2009 को मदन वाड़ा नक्सली हमले में हुए शहीद विनोद चौबे एवं 29 जवानों को स्थानीय शहीद स्मारक परिसर में पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई उक्त हमले में महासमुंद जिले से भी दो जवान श्यामलाल भोई एवं लाल बहादुर नाग शहादत को प्राप्त हुए थे दीप प्रज्वलन पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जिसमें सभा को संबोधित करते हुए समिति के सदस्य ऐफ ए नंद ने उपरोक्त घटना की संक्षिप्त जानकारी दी एवं सदैव शहीदों के परिवार एवं पुलिस जवानों के सम्मान के शहीद स्मारक समिति के परंपरा एवं उद्देश्य की जानकारी दी नव पदस्थ थाना प्रभारी श्री शशांक पौराणिक ने घटना की निंदा एवं शहीद स्मारक समिति के द्वारा किए जा रहे श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तारीफ करते हुए अपने गृह जिला राजनांदगांव के पुलिस जवानों को कार्यक्रम की जानकारी देने की बात कही पिथौरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रेम साहू जी के द्वारा इस आयोजन के लिए शहीद स्मारक समिति को साधुवाद दी गई कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन में समिति के सदस्य रितेश मोहंती ने समिति के परंपरा अनुसार नव पदस्थ थाना प्रभारी का ससम्मान समिति में स्वागत किया एवं कार्यक्रम में शामिल हुए सभी जनों का आभार व्यक्त किया सभा का संचालन साहित्यकार एवं पत्रकार श्री संतोष गुप्ता ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री अनंत सिंह वर्मा जी गुरदीप चावला मयंक पांडे शुभम अग्रवाल इंद्रजीत सिन्हा सोनू छाबड़ा रमेश सोनी किशोर नायक श्री अंतर्यामी प्रधान सुरेंद्र सलूजा आरती कालसा रिटायर्ड फौजी श्री परमदिप सलूजा वीरवधु श्रीमती अहिल्या त्रिपाठी अनिल पटनायक डोला मणि साहू त्रिलोक आजमानी मुकेश सिंह एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित हुए उपरोक्त जानकारी समिति के श्री गुरदीप चावला ने दी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.