मिडील स्कूल बिंझरा मे बाल संसद का गठन हुआ
कोरबा- मिडील स्कूल बिंझरा मे बडे ही उत्साह पूर्वक माहौल मे बाल संसद का गठन किया गया ,विद्यार्थीगणो को लोकतान्त्रिक तौर तरिको व चुनाव व मतदान प्रक्रिया से परिचित कराने प्रधानपाठक सर्वेश सोनी के नेतृत्व मे शिक्षिका श्रीमती संध्यारानी ठाकुर व ग्राम के सुयोग्य व समर्पित युवक युवतियां जो मिडील स्कूल बिंझरा मे शिक्षक शिक्षिकाओ की पदोन्नति से हुई कमी को दूर करने निःशुल्क अध्यापन कर रही है
की कुमारी गंगा कंवर, कुमारी अनुराधा चौहान व रविकुमार,कमलेश दास ,योगराज ने बाल संसद चुनाव कराने व कुछ पदो के लिये मनोनयन कराने मे महती भूमिका निभाई, बाल संसद चुनाव मे प्रधानमंत्री(शाला नायक) के पद पर कु0अंजली चुनी गई, उप प्रधान मंत्री कु0 नीलम,वित्तमंत्री आन्या,उप वित्त मंत्री अंगितु,खेल मंत्री आस्था,उप खेल मंत्री प्रकाश,अनुशासन मंत्री अंशु,उप अनुशासन मंत्री शालिनी,खाद्यान्न मंत्री वर्षा कुलदीप,उप खाद्यान्न मंत्री समीक्षा ,सांस्कृतिक मंत्री विद्या,उप सांस्कृतिक मंत्री ईश्वरी,संचार मंत्री पुष्पेन्द्र व रोशन चौहान, बागवानी मंत्री मंजिल व रवि प्रजापति,स्वास्थ्य मंत्री मुस्कान कंवर व अनुसुईया के साथ मुख्यमंत्री(कक्षा नायक/उप नायक) के लिये छठवी मे कुमारी क्षमा व शनाया ,सातवी के लिये वर्षा व श्रेया,आठवी के लिये आदिति व कुमारी सुमन बंजारे चुनी गई।प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने सभी नवनिर्वाचित बालसंसद पदाधिकारीगणो को हार्दिक शुभकामनाऐ देते हुये नवप्रवेशी बालक बालिकाओ के पालको को शाला से जोडने बैठक मे आमंत्रित किया है।
श्री रवि दास न केवल अध्यापन कर रहे है वरन सांस्कृतिक कौशल विकास मे छात्र छात्राओ को प्रशिक्षण सहयोग भी दे रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.