झांझनगर साल्हेवारा में आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न।
साल्हेवारा । आज की वर्तमान स्तिथि को देख कर आम आदमी अपनें भविष्य को लेकर चिंतित है किसी भी सत्ताधारी राजनैतिक पार्टियों नें केवल आम आदमी को लुभावने सपने बाटने का काम किया है दोनों राजनैतिक पार्टी चाहती है की आम आदमी को शिक्षा से दूर रख केवल अपने स्वार्थ के लिए उपयोग किया जाए आम आदमी केवल एक दिन उनके शराब और पैसे के झासे मेँ फस कर अपने भविष्य के 5 महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर देते है
समय परिवर्तन का है ये अब जनता को मालूम हो चूका है
आज आम आदमी पार्टी खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा ब्लॉक मेँ एक बार फिर से वनाँचल के नागरिकों नें बड़ी संख्या मेँ पार्टी पर अपना विश्वास जताते हुए साल्हेवारा के गोंडवाना भवन मेँ आयोजित कार्यक्रम मेँ पार्टी की सदस्यता लिए
इस अवसर पर खैरागढ़ जिला सचिव एवं विधानसभा प्रभारी अजय सिंह छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी साल्हे वारा ब्लॉक अध्यक्ष चिंताराम वर्मा के साथ पिंटू झरिया जीतेन्द्र पटेल संतोष यादव दीपक राजपूत ओमकार, ताज खान, अश्वनी जंघेल ,अशोक जंघेल किशन धुर्वे सहित वनॉचल के सभी सर्कल के साथी उपस्थित थे




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.