खुज्जी विधायक ने लगाई चौपाल, मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान, ग्रामीण के घर बिताई रात
कुमर्दा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर, जनकपुर और उमरवाही में लोगों के बीच पहुंची विधायक छन्नी साहू
छुरिया ..।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं। वे ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगा कर लोगों से रुबरु हो रहीं हैं। इन चौपालों में मौके पर ही कई तरह की समस्याओं के त्वरित निराकरण भी किए जा रहे हैं। वें इन क्षेत्रों में ही रात भी बिता रहीं हैं ताकि अधिक से अधिक समय तक वे नागरिकों के बीच मौजूद रह सकें। बीते सोमवार को उन्होंने कुमर्दा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर, जनकपुर और उमरवाही में चौपाल लगाई। इसके अलावा उन्होंने बूथ चलो अभियान के तहत बूथ प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की। उमरवाही में ही उन्होंने रात बिताई।
सोमवार को दौरे में पहुंची विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के साथ संगठन के अन्य नेता भी मौजूद थे। जगह - जगह एकत्रित हुए ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। वरिष्ठ नागरिकों ने उनका अभिवादन किया। नागरिकों से रुबरु होते हुए श्रीमती साहू ने कहा कि – बीते साढ़े चार वर्षों में हमने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास को आगे ले जाने की कोशिश की है। ग्रामीणों की मांगों पर घोषणाएं हुईं। कई आवश्यकताओं के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किए गए और उनमें भी सफलता मिली। विस क्षेत्र में रिकॉर्ड निर्माण कार्य जारी हैं। इनमें भवन, सड़क, पुल-पुलिया सहित कई तरह के कार्य चल रहे हैं और कईयों पूरे भी हो चुके हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि – प्रदेश ने 15 वर्षों तक जो राज देखा था उसमें भेदभाव और कार्यशैली में उदासीनता स्पष्ट थी। उस सरकार में अपनत्व नहीं था। छत्तीसगढ़ी संस्कृति सहित नागरिकों प्राथमिकताओं से कोई तालमेल नहीं था। कांग्रेस की राज्य सरकार ने इस अंतर को खत्म किया। स्थानीय लोगों की पारंपरिक कार्यशैली को बढ़ावा मिला और उससे ही धनार्जन की योजनाएं लागू हुई। किसानों की कर्ज माफी, न्याय योजनाओं, गौठान, बिहान समूह जैसी योजनाएं सार्थक सिद्ध हुई हैं। राजीव मितान क्लब, बेरोजगारी भत्ता, हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री धरसा निर्माण योजनाओं से व्यापक बदलाव आया है।
देर रात तक चौपाल और नागरिकों से बातचीत का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने मौके पर ही कई समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया। इसके बाद विधायक श्रीमती साहू बूथ अध्यक्ष भागीरथी राणा के घर पहुंची और यहीं उन्होंने रात्रि विश्राम किया। विधायक के दौरे में उनके साथ कुमर्दा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान, जोन प्रभारी प्रताप घावड़े, गौतम चुरेंद, रामसाय उईके, बूथ प्रभारी रामदास मलिया, बूथ प्रभारी भागीरथी राणा, रामाधीन रावटे, भीखम रावटे, नन्दू कार्तिक, लालाराम, ग्राम पटेल बिसौहा राम, रंजित रामटेके, लीलाराम, नरेश यादव, तुलाराम साहू, रूपेश साहू, विदेशराम, ग्राम पटेल गैंदलाल, द्वारका, कान्ति बाई, खिलेश्वरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
काम के बूते समर्थन मिलेगा
बूथ चलो अभियान के तहत विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बूथ प्रभारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी बात की। उन्होंने कहा कि – साढ़े चार वर्ष में ही इस सरकार ने प्रदेश को अव्वल राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है। किसानों और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण ने देश में अपनी छाप छोड़ी है। हमारी योजनाओं को सराहा जा रहा है। इन्हीं उपलब्धियों को लोगों के बीच ले जाकर उनसे सरकार के लिए एक बार फिर समर्थन हासिल करना है। हमें अपने काम के बूते वोट मिलेंगे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.