स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का तीन दिन के भीतर जियो कर डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों को भुगतान कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश
प्रदीप राय की रिपोर्ट
मरवाही। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का तीन दिन के भीतर जियोटैग कराने और डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों को भुगतान करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वीकृत, निर्मित एवं निर्माणाधीन व्यक्तिगत तथा सामुदायिक शौचालयों और भुगतान की जनपदवार समीक्षा की। इसके साथ की ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के अनुरूप तत्काल कार्य स्वीकृति हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कार्य पूर्ण हो चुके गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा उठाव हेतु सभी गांवों में स्व सहायता समूहों का चयन एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का जियोटैग पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों से कराने तथा पोटर्ल में वास्तविक जानकारी एन्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल में एंट्री के हिसाब से राज्य स्तर पर समीक्षा होती है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को नियमित रूप से दौरा करने और अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर लक्ष्य के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री शरद श्रीवास्तव सहित सभी सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.