विधायक डॉ केके ध्रुव ने "पौधा तुहांर द्वार" वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना....
मरवाही , प्रदीप राय की रिपोर्ट। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आज वन विभाग द्वारा प्रायोजित "पौधा तुहांर द्वार" वाहन को मरवाही वन विभाग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि इस वाहन में अनेक प्रकार के फलदार व औषधीय पौधे रहते हैं जिन्हें वन विभाग के वाहन के द्वारा आमजन की मांग पर उनके घर पहुंचा कर यह पौधा दिया जाता है। इस कार्यक्रम के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने वन विभाग द्वारा संचालित इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो से उठने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर वन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को जमकर सराहा और कहा कि इस योजना से अब लोगो को आसानी से पौधे मिल जाया करेंगे। लोग अपनी शौक और जरूरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार के पौधे अपने घरों,बड़ी या खेतो में लगा सकेंगे।उन्होंने कहा कि लोग फलदार वृक्ष लगाकर इससे अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस योजना के द्वारा अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.