ग्राम पाऊरखेड़ा के हरसिंग मंडावी बनना चाहते है क्लेक्टर...।
और
शिक्षा उन्नति की कहानी है ,शिक्षा जिंदगी का आधार है
हर का यही कहना है शिक्षा से प्रगति संभव है।
मोहला। ऐसा ही कहानी है मोहला मानपुर अं .चौकी जिले के वि.ख. मोहला केग्राम पाऊरखेडा के हरसिंग मंडावी जी का है,जो कि जिला क्लेक्टर बनने का सपना संजाये हुये है।
हरसिंग मंडावी ने अपना परिचय देते हुये बताया कि रेगाकठेरा मे हाई स्कूल तक ग्राम मे उसके बाद गणित विषय लेकर प्रयास स्कूल रायपुर मे 12वी उर्तीर्ण हुआ। उसके बाद JEE मैंस मे चयन होकर वर्तमान मे मद्रास मेआईआई टी मे अध्ययन कर रहाहूं। जिलाधीस महोदय
जयवर्धन से मिलकर बहुत खुशी हुई। उनकी प्रेरणा मेरे को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहेगी। मैअपने लक्ष्य के लिये हमेशा तत्पर रहूंगा। मैजिलाधीस महोदय जी काधन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होने अपने कार्यलय मे अपनी कुर्सी पर बिठाकर सम्मान दी. मै उनके इस प्रेरणा से अभिभूत हु मैहमेशा शिक्षा के लिये ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को प्रोत्साहित करते रहूंगा कि शिक्षा ही जिंदगी काआधार है,। शिक्षा से प्रगति संभव है।मुझेइस मुकाम पर पंहुचने के लिये मै सारा श्रेयअपने माता पिता,गुरूजन,मित्रो व समाज सेवी संजय जैनको देना चाहता हूं।
जीव जंतु बोर्ड के सदस्य व समाज सेवी संजय जैन ने हरसिंग मंडावी के बारे मे बताया कि इनका परिवार गरीब परिवार है कक्षा 9वी मे मुलाकात हुई। हमनेशिखर कोचिंग मे
बुलाया,प्रयास जैसे संस्था मे चयन हुआ । मद्रासआई आई टीमे चयन हुआ,जहां पर अध्य़यन रत है। हमारी सबकी चाहत है कि शिक्षा के क्षेत्र मे जिला का मॉ डल बने। मेहनत कर ,UPSC, परीक्षा उर्तीर्ण कर आई ए यस बने। होनहार छात्र को जब जिलाधीस महोदय जी से मिलवाया गया,स्वयं जिलाधीस महोदय ने अपनी कुर्सी पर बैठाया,प्रेरणा दी, आगे चलकर ऐसा ही कुर्सी पर बैठना है,कहा। जिलाधीसमहोदय की जिले पर ऐैसाअनोखी पहल की सबने सराहना की । कोचिंग, शिक्षाव अन्य कार्यो की जिलाधीस महोदय का योगदान की प्रंशसा की जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र मेइस जिले मे शिखर कोचिंग ने एक नई पहिचान बना। जो इस जिले के गरीब मध्यम परिवार के कई विद्यार्थियो का भला किया गया। जिलेमेशिखर कोचिंग के इस पुनीत कार्य की हो रही है प्रंशसा।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.