रेडक्रास वांलिटियर्स ने भोरमदेव पदयात्रियों को दी फर्स्ट एड
कवर्धा, 13 जुलाई 2023। सावन मास के प्रथम सोमवार को छत्तीसगढ के प्रसिद्ध मंदिर भोरमदेव में जिला प्रशासन के साथ ही हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने जाते है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में विशाल पदयात्रियों का स्वास्थ्य जॉच के लिए अनेक स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रेडक्रास वांलिटियर्स, एनसीसी, के छात्रों के द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है।
जिला जिला समन्वयक रेडक्रॉस श्री बालाराम साहू ने बताया कि ग्राम छपरी के पास गौशाला के पास जा रहे दो मोटर सायकिल आपस में टकराकर गिर गए। तत्कालिक समय में रेडक्रास वालिंटियर्स मौके पर मौजूद रहे, उन्हे गाडी में रखे फर्स्ट एड सामाग्री से प्राथमिक उपचार किया गया। मोटर सायकिल से गिरे हुए लोगों को रोड से हटाकर छायादार स्थान में ले जाकर उन्हे फर्स्ट एड देकर वहां से भेजा गया। मौके पर फर्स्ट एडर बालाराम साहू, जीवन कौशिक, हरिश साहू उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि ज्योति विद्या मंदिर जूनियर रेडक्रास और पीजी कॉलेज यूथ रेडक्रास के वालिंटियर्स के द्वारा मंदिर परिसर में सेवा कार्य जिसमें भोजन व्यवस्था, भीड को व्यवस्थित करना, लोगों को दर्शन के लिए लाइन लगाना जैसे सेवा कार्य किया गया। भोरमदेव स्वास्थ्य शिविर स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन डॉ महेश सूर्यवंशी, डॉ बी एस चौहान प्राचार्य पीजी कॉलेज, डॉ विवेक चंद्रवंशी, बीएमओ बोड़ला, श्री बालाराम साहू जिला जिला समन्वयक रेडक्रॉस, कविता कन्नौजे प्राध्यापक, संदीप मानिकपुरी, जीवन कौशिक 108 प्रभारी, हरिश साहू सहित स्टॉफ के लोग उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.