कांकेर ब्रेकिंग॥
कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड अंतर्गत ग्राम दमकसा में बड़ा हादसा टला,, शासकीय अस्पताल की छत से गिरा मलबा
घटना में कोई जनहानि नहीं,, कुछ देर पहले ही कक्ष से बाहर निकले थे अस्पताल के कर्मचारी,, लगातार हो रही बारिश के चलते छत में आई नमी से गिरा मलबा,, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर किशोर ने कहा भवन हो चुका है जर्जर कई बार लिखने के बाद भी शासन नहीं दे रहा ध्यान,, घटना के बाद स्थानीय नागरिक कह रहे हैं निर्माण एजेंसियों की लापरवाही एवं कमीशन खोरी के चलते समय से पहले गिर रहे हैं शासकीय भवन।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.