जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने ओटेबंद शाखा का किया निरीक्षण
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।आज दिनांक 11जुलाई को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू द्वारा ओटेबंद शाखा का निरिक्षण किया गया ।विगत जुलाई की रात को ओटेबंद शाखा मे चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया था जिसमे चोरों द्वारा शाखा मे गेट, कम्प्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य सामग्रियों को क्षति पहुंचाई गई थी जिसकी एफ. आई. आर. थाना गुंडरदेही मे शाखा प्रबंधक द्वारा करा दिया गया है। अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने प्रबंधक को निर्देशित किया कि नुकसान का आंकलन कर हुए क्षति को तत्काल सुधार करावे एवं बैंक के खाताधारकों को किसी प्रकार की समस्या ना आए! शाखा के निरिक्षण के दौरान खप्पड़वाड़ा समिति के प्राधिकृत अधिकारी घनश्याम सिंह चंद्राकर, गुरेदा समिति प्राधिकृत अधिकारी भरत चंद्राकर, शाखा प्रबंधक रेखराज भारती, चंद्रशेखर मानिकपुरी, छोटेलाल यादव, राकेश सिन्हा, डा. खिलेश्वर साहू, डा. हीरा साहू, ओटेबंध के पूर्व सरपंच श्जीवन लाल साहू, अन्य कृषक एवं खाताधारक उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.