Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 11, 2023

खैरागढ़ में 13 जुलाई को होगा बृहद मेगा प्लेसमेंट कैंप बेरोजगार युवा अधिक संख्या में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट कैंप से रोजगार पायें- कलेक्टर पदों के वेतन, अभ्यर्थी की योग्यता और कौशल के अनुरूप छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य में निजी कम्पनियों में मिलेगा रोजगार के नये अवसर

 खैरागढ़ में 13 जुलाई को होगा बृहद मेगा प्लेसमेंट कैंप



बेरोजगार युवा अधिक संख्या में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट कैंप से रोजगार पायें- कलेक्टर


पदों के वेतन, अभ्यर्थी की योग्यता और कौशल के अनुरूप


छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य में निजी कम्पनियों में मिलेगा रोजगार के नये अवसर

 

खैरागढ़, 11 जुलाई 2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में 13 जुलाई 2023 को जनपद पंचायत परिसर खैरागढ़ में बृहद मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। केम्प का समय प्रातः 10 से संध्या 3 बजे तक निर्धारित है।


"बेरोजगार युवा अधिक संख्या में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट कैंप से रोजगार पायें"- कलेक्टर

जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि बेरोजगार युवा अधिक संख्या में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट कैंप से रोजगार पायें। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी एस. व्ही. राजौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई 2023 को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई, बी. टी.एस.एन. टेक्नोलॉजी प्रा.लि. पुणे, एस.आई.एस. सिक्यूरिटी दुर्ग के द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 


पदों के वेतन, अभ्यर्थी की योग्यता और कौशल के अनुरूप

पदों के वेतन अभ्यर्थी की योग्यता और कौशल के अनुरूप निर्धारित किया गया है। प्लेसमेंट केम्प में बेरोजगारी भत्ता में पंजीकृत युवाओं के अलावा अन्य आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्य में प्राइवेट नौकरी निश्चिता से प्रदाय की जाएगी। निर्धारित तिथि व समय अनुसार प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अर्हता प्रमाण पत्रों के साथ केम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निर्धारित तिथि में प्लेसमेंट कैंप अथवा जिला रोजगार कार्यालय राजनांदगांव से सम्पर्क कर सकते हैं।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad