जिला सिवनी मध्यप्रदेश आदेगांव थाना में जब्ती वाहनों की नीलामी की गई।
सी एन आई न्यूज/–जिला सिवनी के थाना आदेगांव में लखनादौन एसडीएम महोदय के आदेश अनुसार ज्योति ठोके तहसीलदार लखनादौन और आदेगांव थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे की उपस्थिति में पांच मोटरसाइकिलो की नीलामी की गई जिसमें 13 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग लिया और ज्योति ठोके मैडम द्वारा बताया गया है जिस व्यक्ति ने मोटरसाइकिल लिया है उसके ही नाम से आरटीओ द्वारा डाक्यूमेंट्स दिए जाएंगे जिसमे एक मोटरबाइक बजाज की जो हाईएस्ट रुपए 47,500 रुपए बिकी हुई है। जिसमे पांचों मोटरसाइकिलो की टोटल कीमत राशि 84,500 रुपए हुई है। छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.