जिला सिवनी मध्यप्रदेश भारत के मणिपुर राज्य में देश के मूल मालिक आदिवासी समाज की महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर-बलात्कार कर हत्या करने से देश हुआ सर्मसार
सी एन आई न्यूज/सिवनी लखनादौन उक्त घटना के विरोध में और मघ्य प्रदेश में सीधी जिला में आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करना-इंदौर जिला में 2 व्यक्तियों को निर्वस्त्र कर पीटा, मंडला जिला में पानी की बॉटल में छात्राओं को पेशाब पिलाने के मामले को लेकर
मोन उपवास कर मोन रैली निकालकर अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जारी आज आंदोलन का पहला दिन
मिशन मध्य भारत
आदिवासी बचाव आंदोलन
सर्व आदिवासी समाज
लखनादौन जिला सिवनी
द्वारा उक्त घटनाओं के विरोध में आज दिनाँक 23/07/2023 से मौन रैली निकालकर अनिःचित कालीन काली पट्टी बांधकर मोन विरोध किया एवम जब तक गुनहगारो को पकड़कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही नहीं कि जाति तब तक मोन रहकर अनिश्चत आंदोलन रहेगा जारी ,अधिवक्ता देवसिंह कुमरे,,रास्ट्रीय विधि सलाहकार,सर्व आदिवासी समाज मिशन मध्य भारत,दादा बीरसिंह उईके,घोघरी, दादा पुनाराम उईके सिहोरा, पूर्व सरपंच, एडवोकेट झनकू लाल कुमरे,संघठक मध्यप्रदेश,,ओर समस्त सामाजिक राजनीतिक, छात्र ,सांस्क्रतिक अधिकारी कर्मचारी,एस टी,एससी,ओबीसी,माइनारिटी समानव मंच भारत,,,,। छब्बी लाल कमलेशिया ख़ास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.