Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 25, 2023

ग्रामीण हुए अचंभित, कहा बरसात में कैसे कोहका आ सकता है कोई विधायक, दुर्गम रास्तों से होकर पहुंचे विधायक इंद्रशाह मंडावी गंवई बइठका: खडगांव तहसील के उमरपाल पंचायत अंतर्गत कोहका में कुसुम झाड़ के नीचे जमी बइठका

 ग्रामीण हुए अचंभित, कहा बरसात में कैसे कोहका आ सकता है कोई विधायक, दुर्गम रास्तों से होकर पहुंचे विधायक इंद्रशाह मंडावी



गंवई बइठका: खडगांव तहसील के उमरपाल पंचायत अंतर्गत कोहका में कुसुम झाड़ के नीचे जमी बइठका


आजादी के 75 बरस और कोहका में कदम रखने वाले पहले विधायक इंद्रशाह मंडावी, वनांचल में ऐसे कई गांव जहां पहुंचे है मंडावी


 खडगांव/मानपुर - मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी गंवई बइठका के माध्यम से ग्रामीणों की हालचाल जानने खडगांव तहसील के उमरपाल पंचायत अंतर्गत दुर्गम गांव कोहका पहुंचे थे। कोहका किसी भी बड़े जनप्रतिनिधि के लिए तरसता गांव था, रुसवाई की बानगी देखिए की आजादी के 75 बरस और पहला विधायक इंद्रशाह मंडावी जिन्होंने कोहका का दौरा किया और वनांचल में ऐसे कई गांव है जहां पहुंचने वाले अकेले विधायक है इंद्रशाह मंडावी।


 खडगांव तहसील में उमरपाल एवं कोहका ऐसा गांव है जहां तक कोई पक्की सड़क अब तक नहीं बनी है, बारिश के दिनों में आवागमन दुभर हो जाता है। यही कारण है की जब विधायक तय कार्यक्रम के अनुसार कोहका पहुंचे तब भी ग्रामीण चौंक गए क्यों कि उन्हें लगता था की आजादी के बाद जहां आज पर्यन्त तक कोई विधायक नहीं पहुंचा, सूखे मौसम में जब कोई कोहका नहीं पहुंच पाते तो बरसात के दिनों में कैसे कोई विधायक पहुंच सकता है। ग्रामीण महिलाओं ने जब विधायक को यह बात बताई तो विधायक की चेहरे में मुस्कान आ गई। विधायक मंडावी स्वयं इससे पहले उमरपाल तक ही आए थे उन्होंने भी पहली दफा कोहका का दौरा किया है। विधायक ने बताया की इससे पहले भी उनका कोहका दौरा का कार्यक्रम तय था पर अचानक कार्य आ जाने से रद्द करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव तक जाकर लोगों का सेवा करने का जो दायित्व मुझे मिला है उसे पूरा करने के लिए मैं इस सफर में निकला हूं। किसी गांव में विधायक का आना अचंभित करने वाला नहीं होना चाहिए ये मुझे आश्चर्य चकित कर रहा है की आजादी पर्यंत आज तक क्यों कोई विधायक कोहका नहीं पहुंचा है। 


शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर किया चर्चा

विधायक ने गंवई बइठका में भूपेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया, उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार सबसे अधिक समर्थन मूल्य में धान की खरीदी कर रही है। हर वर्ग के लोगो के विकास के लिए हमारी सरकार ने कार्य किया है। कर्जा माफ़, बिजली बिल हाफ, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से अंतर की राशि, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, 65 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी सहित शिक्षको का संविलियन, नियमित भर्ती, पटेल, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का बढ़ी मानदेय तथा महिला समूह के बहनों के उत्थान, आजीविका तथा हर शासकीय सेवा में कार्यरत सेवकों का उत्थान का कार्य किया है। नवीन जिला और जिले में स्कूल, कॉलेज का सौगात साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क तैयारी ऐसा कार्य केवल छग की कांग्रेस सरकार ही कर सकती है। 


विधायक ने इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला कोहका स्कूल परिसर में नन्हें बच्चों से मुलाकात किया तथा उनका परिचय प्राप्त किया। विधायक ने बच्चों से उनके लक्ष्य के बारे मे पूछा सभी बच्चों ने उत्सुकता से अपना परिचय दिया। ग्रामीणों एवं बच्चों ने शिकायत किया कि शाला में संलग्न शिक्षक मोहन मंडावी शालेय कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है। विधायक ने तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी को दूरभाष कर लापरवाह शिक्षक के प्रति कार्रवाई तथा शिक्षक का व्यवस्था करने निर्देशित किया। 


गांव तक पक्की सड़क का निर्माण ग्रामीणों की प्रमुख मांग

नवीन पंचायत उमरपाल के अंतर्गत कोहका में पहुंचमार्ग का ना होना बड़ी समस्या है। ग्रामीणों ने बताया की कहडबरी से उमरपाल होते कोहका दूरी 5 किलोमीटर तथा सिवनी नाला मुख्य मार्ग से कोहका तक दूरी 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण का मांग बहुप्रतीक्षित है जिस पर विधायक ने चुनाव के बाद ही सड़क निर्माण के स्वीकृति के लिए हामी भरी। ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला नवीन भवन तथा नवीन आंगनबाड़ी भवन का भी मांग किया जिस पर विधायक ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया है की जनहित के कोई भी कार्य के लिए कोहका उपेक्षित नहीं रहेगा।


देवगुड़ी निर्माण का किया लोकार्पण

विधायक ने ग्रामीणों तथा पटेल, कडरी के साथ मिलकर देवगुड़ी मद से स्वीकृत 1.50 लाख के लागत से बने देवगुड़ी का लोकार्पण कर ग्रामीणों के सुपुर्द किया। 


इस अवसर पर सरपंच नरसो बाई बोगा, नरेंद्र कुमार बोगा, दुकाल सिंह बोगा पटेल, मंगतू विश्वकर्मा, श्रीराम उसारे, सरजू राम यादव, बृजलाल बोगा, कन्हैया मंडावी, जयसिंह सोरी, उमेश पुरामें, जगत बोगा, संतु राम, तुलसी राम, इंदर सिंह चुरेंद्र, माहरी बाई बोगा, मनाय बाई मंडावी, शिवलो बाई, बुधिया बाई, तीजन यादव, रिशु, मेनका पूरामें, जयमोतिन पोटाई सहित ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad