गौरव पथ दीपका -
आश्वासन के अनुरूप नही हुआ वैकल्पिक मार्ग पर कार्यवाही, क्षेत्र के लोगों में नाराजगी
बैठक में चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद - पहले चरण में पालिका का घेराव*
13वां दिन भी जारी है धरना प्रदर्शन
दीपका//कोरबा:-
नगर पालिका परिषद दीपिका अंतर्गत गौरव पथ मार्ग में कोल परिवहन को बंद करने और मार्ग की आजादी के लिए पिछले 13 दिनों से धरना प्रदर्शन आंदोलन समाजसेवी उमा गोपाल बंशी दास महंत और क्षेत्रवासी आंदोलन में डटे हुए हैं इनका कहना है कि नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र का इस मार्ग के कारण विकास रुक गया है
मार्ग में कोयला खदानों से कोल वाहनों की गाड़ियों का आए दिन हजारों के तादाद में इस मार्ग से होकर प्रतिदिन गुजरते है मार्ग से कोयला परिवहन के कारण दूसरी ओर क्षेत्र के आम लोगों के लिए बनाई गई सड़क भी बड़े कोल वाहनों के कारण कोयले के कीचड़ से सने हुए होते हैं जिसके कारण आम नागरिकों को चलना भी मुश्किल हो गया है कई मर्तबा टू व्हीलर छोटे वाहनों से कोयले से सने हुए कीचड़ की परत से स्लिप कर कर गिर गए हैं गिरने से हाथ पैर फेक्चर व टूट गए हैं और गंभीर चोटे आई है पर्यावरण के नाम पर एसईसीएल ने कुछ महीने पहले जनसुनवाई आयोजित किया था लेकिन पर्यावरण के नाम पर आए दिन कोल डस्ट धूल प्रदूषणयुक्त पूरे क्षेत्र में कोहरे से ढकी रहती है पर्यावरण के नाम से कोयला खदानों के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं इसी मार्ग से क्षेत्र के हजारों लोगों का मार्ग से क्रॉस कर कर आना जाना रहता है छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से अपने गंतव्य स्कूल स्थान जाते हैं आए दिन इस मार्ग से कोयला खदानों के कोल वाहनों की ट्रांसपोर्टिंग के कारण हमेशा खतरा बना रहता है पहले भी इस मार्ग से कई परिवारों की सदस्य को जान गवा चुके हैं ।
13 अगस्त से समाज सेवी उमा गोपाल बंशी दास महंत 5 दिनों तक अनशन करने के उपरांत कटघोरा एसडीएम आंदोलन स्थल पहुंचकर टीम गठित कर एक हफ्ते के भीतर ठोस आश्वासन देते हुए वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण करने का आश्वस्त किया था तब जाकर अनशन को समाप्त किया गया था और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने को कहा गया था लेकिन सप्ताह बीत गया अभी तक इस आश्वासन पर कोई ठोस पहल नहीं हुआ क्षेत्र के आम नागरिकों में नाराजगी व्याप्त है ।
आंदोलनकारी उमा गोपाल बंशी दास महंत और क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र के विकास के लिए गौरव पथ मार्ग पर कोल वाहनों की गाड़ियों को बंद करना बहुत ही जरूरी है आज आंदोलन स्थल में बैठक कर आंदोलन को तेज करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया पांच चरणों में आंदोलन को किए जाने का घोषणा किया गया पहले चरण में नगर पालिका परिषद दीपका के क्षेत्रवासियों ने मांग किया था कि सामान्य सभा बुलाकर नगर पालिका दीपिका से गौरव पथ मार्ग के लिए एनोसी मंजरी को रद्द किया जाए जिसमें एक दर्जन से अधिक पार्षदों अपना सहमति प्रदान करते हुए सामान्य सभा बुलाने का प्रस्ताव किया है लेकिन पालिकाध्यक्ष और नगर पालिका सीएमओ गौरव पथ मार्ग के मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं इस कारण पालिका का घेराव सोमवार को किया जाएगा दूसरे चरण में गौरव पथ मार्ग पर कोल वाहनों को ठप्प किया जाएगा तीसरे चरण में थाना चौक पर कोयले से लदे गाड़ियों को बंद किया जाएगा चौथे चरण में श्रमिक चौक को जाम किया जाएगा और अंतिम पांचवें चरण में दीपका खदान को पूर्ण बंद का घोषणा किया गया उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अनेक सामाजिक संगठन राजनीतिक दलों और दीपिका क्षेत्र के आम नागरिकों ने इस आंदोलन को अपना समर्थन और सहयोग कर रहे हैं ।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.