जिला सिवनी मध्यप्रदेश लखनादौन जिला बनाओं संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन जिला नहीं तो वोट नहीं
सी एन आई न्यूज सिवनी/लखनादौन विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार लखनादौन को जिला बनाने की 100 वर्ष से अधिक पुरानी मांग पूर्ण कराने के लिए जागरूक नागरिक व संगठन सहित समस्त राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व पद अधिकारी लामबंद हो गए है। 24 तारीख दिन गुरुवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शासन प्रशासन को अंतिम चेतावनी के उद्देश्य से, एवं निकट भविष्य में लखनादौन को जिला बनाये जाने को लेकर कोर कमेटी ने बंद कमरे में ठोस और कड़े निर्णय लिए हैं जिसमें आज शुक्रवार 25 तारीख को दोपहर करीब एक बजे राम मंदिर लखनादौन में सभी क्षेत्र वासी तमाम ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच उप सरपंच एकत्रित हुए एक नुक्कड़ सभा के बाद एस डी एम लखनादौन को मुख्यमंत्री राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे ज्ञापन में शासन को करीब एक सप्ताह का समय देने के बाद भी जब कोई कड़े निर्णय नहीं लिए जायेंगे तब जिला बनाओं संघर्ष समिति चरण बद्ध आंदोलन की आंदोलन की रुख अपनायेगी। लखनादौन जिला ना होने के कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र घंसौर, छपारा धुमां कहानी धनोरा आदेगांव लखनादौन के क्षेत्र के क्षेत्र के लोगों को करना पड़ता है परेशानी का सामना लखनादौन को जिला बनाने हेतु संघर्ष कर रहा है। *जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.