गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक व जिला कांग्रेस के नेतृत्व में ,युवा कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा में "भूपेश है तो भरोसा है" का डोर टू डोर कैम्पन का किया शुभारंभ..
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट
मरवाही, 5 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में अब महज 5 महीने से कम समय ही बचा है।ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस के सभी विंग चुनावी मिशन में पूरी तरह मैदान में उतर चुकी है। मतदाताओं को रिझाने कई अभियान शुरू किए जा रहे हैं। इन्हीं में एक अभियान को नाम दिया गया है "भूपेश है तो भरोसा है"। इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस व विधायको के साथ समन्वय बनाकर 50 लाख से अधिक घरों में डोर टू डोर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे।
छत्तीसगढ़ के यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आज मरवाही विधानसभा के मरवाही ब्लॉक के रूमगा से "भूपेश है तो भरोसा है, डोर टू डोर कैंपेन" प्रारंभ किया गया, तो वही मरवाही विधानसभा के ही पेंड्रा ब्लॉक से शेंवरा – दूबटिया एवम गौरेला ब्लॉक के शेमरा गांव से इस कैंपेन की शुरुवात की गई। जिसमे यूथ कांग्रेस के साथ साथ मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता नरेंद्र राय, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा,बेचू अहिरेश,कांग्रेस नेत्री गजमती भानु, बुंदकुवार मास्को,मालती वाकरे,रेखा तिवारी, यूथ कांग्रेस के नवल लहरे,संतोष मलैया सहित दर्जनों युवक कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।,
इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि "भूपेश बघेल के नेतृत्व में छग हर क्षेत्र में नया आयाम छू रहा है। हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए कई जनकल्याकारी योजनाओं की शुरुवात की है जिसका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रदेश की 3 करोड़ जनता को छग के मुख्यमंत्री बघेल के कुशल नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और हर मतदाता यह कहता भी है कि भूपेश है तो भरोसा है"। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम युवक कांग्रेस के साथ झड़ी –बारिश में भी भीगते हुए लगातार काम कर रही है और छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.