पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करने कामता पहुंचा मोबाइल यूनिट,
सिमगा :- सिमगा ब्लॉक के कामता गोठान में पशुओं की चिकित्सा के लिए वेटनरी मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से पशु चिकित्सा शिविर लगा। जिसमें डॉ. अंकित वर्मा, खेमनारायण यादव, निर्मल यदु, गौ सेवक का विशेष योगदान रहा है इस शिविर में सरपंच प्रतिनिधि सियाराम राकेश, काशीराम यादव, संतोष यादव, कांसू यादव, सेफलू यादव, छेद ध्रुव रविंद ध्रुव, रामजी साहू, पवन यादव, अजय वर्मा,कामता के पशु सखी जागेश्वरी साहू ,सहित बड़ी संख्या में पशु पालक उपस्थिति रहे l
वेटरनरी वैन में होगा इलाज
प्रत्येक मोबाइल वेटरनरी यूनिट में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक और एक ड्राइवर तैनात रहेंगे। पशुओं के गोबर, मूत्र व खून के परीक्षण की सुविधा भी होगी। मौके पर जांच के बाद पशु चिकित्सक इलाज व दवाएं देंगे। छोटे जानवरों के आपरेशन के लिए ओटी की भी सुविधा है। यूनिट में पशु चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सक व ड्राइवर तैनात रहेंगे। गाड़ियों में जीपीएस लगेगी। साथ ही पशुओं के इलाज के संसाधन मौजूद रहेंगे। काल आने पर गाड़ी कहां गई और कितने किमी चली, इसकी भी हर दिन मानीटरिंग की जाएगी।
मोबाइल वेटरनरी यूनिट योजना
सरकार की कल्याणकारी योजना हैं मोबाइल वेटरनरी यूनिट योजना सरकार की कल्याणकारी योजना हैं। इससे पशुपालकों के पशुओं को काफी सहुलियत होगी। गोठानों में बीमार होने वाले पशुओं को बेहतर इलाज मिलेगा। सड़कों पर सड़क हादसे में घायल पशुओं का भी इलाज किया जाएगा। इससे पशु सुरक्षित रहेंगे। शासन की पशु विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.