भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कमियों पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के दिशा निर्देश पर जिला एमसीबी के अध्यक्ष आनंद शर्मा वा कोरिया जिला अध्यक्ष सावन कुमार ,महेंद्र शुक्ला,उग्रसेन पाल, अन्य सभी पत्रकार बंधु के उपस्थित एमसीबी जिला कलेक्टर को स्वास्थ्य विभाग के कमियों पर ज्ञापन सौंपा गया लचर व्यवस्था देखने को मिल रही है जहा एक ओर ताजा मामला देखने को मिल रहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी में है बावजूद इसके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेंद्रगढ़ जो की एक मात्र ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र यहां के मरीज बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आते है मगर उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलता कारण यह है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो चिकित्शक और न ही महिला स्पेसलिस्ट स्टॉप नर्स है सीसी टीवी कैमरा तो लगा हैं पर खराब पड़ा हैं तथा डॉक्टरों के द्धारा दवाई को बाहर लेने के लिए बोला जाता हैं कि यहां की दवाई सही नही रहती हैं इसका खामियाजा क्षेत्र के मरीजों को भुगतना पड़ता है मनेंद्रगढ़ में आपको ज्ञात होगा की ब्लड (खून)की कमी और डॉक्टर की उदाशीनता से एक मरीज की मौत हो गई थी जिस पर क्षेत्र के विधायक के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया था लेकिन विडंबना इस बात की है की वह महज खाना पूर्ति था वर्तमान स्थिति की बात करें तो मनेद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे मनमानी लाचार व्यवस्था को सुदृंय बनने हेतु सौंपा ज्ञापन।
CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
बैकुंठपुर,कोरिया,एमसीबी छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.