भूपेश बघेल की योजना को जन जन तक पहुंचाए...उत्तम वासुदेव।
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:पेंड्रा -25/08/2023
ज़िला कांग्रेस कमेटी ज़िला गौरेला पेंड्रा मरवानी के नवनियुक्त अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने अपनी नियुक्ति उपरांत से ही एक्सन मोड़ पर हैं।जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी सम्हालते ही उन्होंने कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों का लगातार बैठक लेकर उन्हें रिचार्ज करना शुरू कर दिया है।अभी तक कई गुटों में बटी और लगभग सुप्त अवस्था में पड़ी जिला कांग्रेस को उत्तम वासुदेव ने नई जान दे दी है।अपने निरंतर बैठको में उन्होंने अपनी मंशा भी साफ जाहिर कर दी है कि संगठन में रहना है तो कांग्रेस के लिए काम करना ही पड़ेगा। कल ही उन्होंने कांग्रेस तथा कांग्रेस के अनुषंगिक संगठन मोर्चा प्रकोष्ठ तथा फ्रंट ऑर्गेनाइज़ेशन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं जैसे इंटक जिला प्रकोष्ठ , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक ,किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति ,एससी प्रकोष्ठ अनुसूचित जनजाति एसटी प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, संगठित कामगार प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ ,व्यापार प्रकोष्ठ ,आईटी सेल व सोशल मीडिया के जिला अध्यक्षों के साथ उनके पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए थे और उन्हें अपनी छूटी हुई कार्यकारिणी को पूरा करने,जिन संगठनों का नहीं बना उन्हें अपनी नई कार्यकारिणी बनाने के निर्देश के साथ यूथ कांग्रेस के अभियान भूपेश है तो भरोसा है 'हितग्राही कार्ड अभियान 'के माध्यम से घर घर तक पहुँच कर लोगो को भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की योजनाओं से सभी को अवगत कराने के साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के लिए जी जान से जुड़ जाने का लक्ष्य प्रदान किया था। आज उन्होंने एक बार फिर जिला सेवादल,युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस के साथ ही एनएसयूआई के जिला अध्यक्षों व उनकी कार्यकारणी की आवश्यक बैठक ली और उन्हें रिचार्ज किया। बैठक में जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारियों को कांग्रेस संगठन के लिए समर्पित रहकर काम करने,भूपेश बघेल की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने व उनका प्रचार प्रसार करने की बात कही।आज के बैठक में प्रमुख रूप से मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव, नवनियुक्त ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव,प्रदेश कांग्रेस के सचिव बुंदकुवर मास्को,महिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमती भानू,युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मा कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज,श्रीकांत मिश्रा, प्रमोद परस्ते, पंकज तिवारी,पुष्पराज सिंह,ज्ञानेंद्र उपाध्याय,अर्पित राय, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अनुज ताम्रकार सहित कांग्रेस के विभिन्न अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.