मतदाता जागरूकता अभियान: बोड़ला महाविद्यालय में चलाया गया स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई शपथ
मतदान पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर किया जागरूक
कवर्धा 23 अगस्त 2023। जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और नए व छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश और भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में जिले से सभी विकासखंडों में कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके तहत अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें रंगोली, पोस्टर पेंटिंग ,नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सभी का थीम मतदाता जागरूकता के संदर्भ में रखा गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बोड़ला विकासखंड के एस डी एम श्री अनुपम आशीष टोप्पो विशेष रूप से उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर के पाठक के मार्गदर्शन, आई क्यू ए सी समन्वयक श्री उमेश पाठक के निर्देशन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी कबीरधाम के सहयोग से महाविद्यालय के स्वीप इकाई द्वारा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में एसडीएम बोड़ला श्री टोप्पो ने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं माताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न केवल अपना नाम जुड़वाएं बल्कि अपने आसपास के नागरिकों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करें। बोड़ला तहसीलदार श्री प्रमोद चंद्रवंशी द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने नाम कटवाने एवं संशोधन करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में उपस्थित जनपद सीईओ श्री मनीष भारती, बीएमओ डॉक्टर विवेक चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार श्री ओम प्रकाश मिश्रा, रेडक्रॉस के जिला संगठक श्री बालाराम साहू, नेहरू युवा केंद्र से श्री सौरभ निषाद एवं श्री संदीप गुप्ता ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एवं अपने अधिकार को समझ कर निर्वाचन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के साथ मिलाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी श्री सनत कुमार देवांगन द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री राकेश गौतम ,योगेश ध्रुव, श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा , सुश्री बरखा नाग, पूर्वेश बांधव, शंकर साहू, बालक दास भार्गव आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.