जल जीवन मिशन कांकेर अंतर्गत ग्राम सिलपट एवं
सोनादई बना हर घर जल प्रमाणित ग्राम
उत्तर बस्तर कांकेर 04 अगस्त 2023 :- दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के ग्राम सिलपट एवं सोनादई में ग्राम सभा अध्यक्ष भीखम देहारी, सरपंच सरपंच श्रीमती बसंती भालेश्वर, ग्राम पटेल श्री प्यारे लाल दीवान, द्वारु राम, ग्राम गायता जयराम दुग्गा की उपस्थिति में हर घर जल प्रमाणीकरण जल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जल वाहिनियों को जल प्रमाण पत्र देकर प्रमाणित किया गया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू ने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहा ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति हो सके। ग्राम सभा में उपस्थित अतिथियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाइप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए कहा साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन के लिए प्रेरित किया।
सुश्री निशा वामन द्वारा जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी देते ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, रजिस्टर मेंटेन करना, अंशदान के साथ ही राज्य द्वारा चलाए जा रहे जा रहे अभियान जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को विस्तार से समझाया। मेसर्स मोहित इलेक्ट्रिकल के द्वारा ग्राम सिलपट एवं सोनादाई में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त कार्यों को पूर्ण किया गया। ग्राम सिलपट एवं सोनादई में ग्राम सभा अध्यक्ष, वार्ड पंच जल बहिनिया, ग्रामीणों एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में हर घर जल उत्सव जल सभा में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.