मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग की टीम मतदान केदो का गांव गांव जाकर सर्वे कर रही हैं उसी कड़ी में भौरझिर सेक्टर में सेक्टर अधिकारी 12 तेंदूखेड़ा
विधानसभा राजकिशोर चौबे सेक्टर पुलिस अधिकारी राजेंद्र पटेल BL o सुपरवाइजर रामजी बरसैंया भौरझिर सरपंच आशीष पटेल सरना में BL o आदित्य कुमार दुबे करहैया BL o रघुवीर मेहरा आदि लोगों की टीम द्वारा भौरझिर सूरना करहैया सलैया लिंगा घघरोला पटना भुमिया माना आदि ग्रामो का दौरा करके मतदान केदो का सर्वे किया गया ग्राम पंचायत भौरझिर में वोटरों की संख्या लगभग 1400 के करीब है यहां सिर्फ एक बूथ बनाया गया ग्राम के सरपंच आशीष पटेल राजकुमार कौरव छोटेलाल कौरव नारायण मेहरा के साथ ग्राम के अन्य लोगों द्वारा दो बूथ बनाने की मांग की
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.