चुनाव मैं नही जनता लड़ेगी, जनता ने मन बना लिया है
विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में बीजेपी की होगी फतह - विक्रांत
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश में संगीत नगरी में बीजेपी ने चुनावी बिगुल बजा दिया है और राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष व कद्दावर बीजेपी नेता विक्रांत सिंह के ऊपर दांव खेला है। छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति के माहिर खिलाड़ी विक्रांत सिंह 2020 में जब जिपं सदस्य का चुनाव हाईप्रोफाइल सीट कहे जाने वाले बाजार अतरिया क्षेत्र क्रमांक 04 से जब मैदान में उतरे तब से कांग्रेस के दिग्गजों ने उन्हे हराने एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन कुशल नेतृत्व की चाह रख आम जनता ने श्री सिंह को जीत दिलाकर यह साबित कर दिया कि वो काम करने वाले व्यक्ति को ही नेता बनाएगी। सदस्य के बाद जिपं मे उपाध्यक्ष सीट पर काबिज होकर विक्रांत सिंह ने साबित कर दिया कि नगर पचंायत, नगर पालिका, जनपद अध्यक्ष के रूप मे अठारह साल की लंबी अवधि मे जनमानस के बीच में अपनी पैठ बना चुके है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया जिससे खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया है।
सक्रिय राजनीति मे पदार्पण करने के बाद से विक्रांत सिंह काम करने के अलहदा अंदाज के चलते जनता मे खासतौर से युवाओ के बीच काफी लोकप्रिय है, इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि प्रत्याशी घोषित होने से पूर्व भी उनके पास लोगो का काम के सिलसिले मे आना जाना कम नही हुआ। आमजनता के कामो को प्राथमिकता देकर समस्या समाधान करते हैं। चलो संगवारी भाजपा संग जुड़बो अभियान इसकी एक बानगी है कि महज पंद्रह दिनो मे 1111 नए सदस्यो के लक्ष्य को भाजपा ने पार कर लिया है। बहरहाल भाजपा ने चुनाव के दो महीनो पहले विक्रांत सिंह को प्रत्याशी घोषित कर जनमान से और करीब पहुॅचने का पर्याप्त अवसर उपलब्ध करा दिया है।
स.-पिछले तीन चुनाव में भाजपा को यहां हार का सामना करना पढ़ा है, ऐसे में इस बार जीत के लिए क्या रणनीति होगी।
ज.-राजनीति में जीत-हार का फैसला जनता करती है। हर बार की तरह इस बार भी जनता के बीच नई रणनीति और उर्जा के साथ जाएंगे और पूरा विश्वास है कि प्रदेश मे कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल के कुशासन से परेशान जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओ पर मुहर लगाएगी।
स.-जातिगत समीकरण इस विस में काफी प्रभाव रखती है, आप उसे कैसे तोड़ेंगे?
ज.- खैरागढ़ विधानसभा में जातिवाद जैसी बात कभी नहीं रही। भाजपा को सभी जाति-समुदायों का समर्थन मिलता आ रहा है। सबका साथ, सबका विकास का ध्येय वाक्य लेकर काम कर रही है इसलिए जातिवाद का यहा विशेष असर नही है।
स.-आपके अनुसार चुनाव से इतने पहले आपका नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित होने का फायदा मिलेगा या फिर ज्यादा समय होने का कोई नुकसान भी है?
ज.- चुनाव से पहले जो समय मिला है निश्चित रूप से इसका फायदा मिलेगा। जनता के बीच जाने का अधिक समय मिलेगा। उनकी समस्या को सुनने और समझने का मौका मिलेगा। कांग्रेस की असफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। साथ ही हमारे राज्य में भाजपा के पंद्रह साल में संपादित विकास कार्यों की भी लंबी सूची है। स्वाभाविक रूप से इसका लाभ हमें मिलेगा और हम खैरागढ़ समेत पूरा छत्तीसगढ़ जीतेंगें।
स.-खैरागढ़ विस में ऐसे कौनसे काम है, जो आपके अनुसार अब तक नही हुए है। और उस दिशा में विधायक बनने के बाद आप प्रयास करेंगे?
ज.- सीएम भूपेश बघेल ने जिला तो बना दिया है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। सिर्फ नाम का जिला बन गया है। काम कुछ नहीं हो रहा। जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद पूरे क्षेत्र में समेकित रूप से शिक्षा, स्वास्थय, सिंचाई, रोजगार और सर्वसमाज के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से काम करने काम करेंगे।
स.-इस सीट से भाजपा के कई दावेदार थे, अब सबको एक जुट कैसे रखेंगे?
ज.-दावेदारों के बीच प्रतिस्पर्धा का भाव है और यह स्वाभाविक है लेकिन दावेदारों के बीच कभी प्रतिद्धंद्धिता नहीं रहा हैं। यह भाजपा का संस्कार है। मेरा नाम तय होने के बाद अन्य दावेदारों ने भी मुझे बधाई दी है। भाजपा पूरी तरह से एकजुट है। वरिष्ठों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर खैरागढ़ में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.