रायपुर
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 104 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर - केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने रायपुर के दीनदयाल आंडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरोप पत्र जारी किया ।
आरोप पत्र में शराब घोटाला, चांवल घोटाला, जुंआ सट्टा, भ्रष्टाचार, कोयला घोटाला सहित कई
आरोप लगाए।
पूर्व मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा की 2018 में झूठे वादे कर यह सरकार सत्ता में आई जो आज तक अधूरे हैं, अब जनता उसका हिसाब मांग रही है। उन्होंने 2000 करोड़ रूपए का शराब घोटाला और 500करोड़ रूपए का चांवल घोटाले का आरोप लगाया ।
उन्होंने कहा की अब समय आ गया है छत्तीसगढ़ की जनता के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार ल बदलबो।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर,सहप्रभारी नवीन नितिन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, ,सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, सुश्री लता उसेन्डि, सरोज पांडे, सहित वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.