भारतीय टीम की एशिया कप में शानदार जीत, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
कोलंबो - भारत ने एशिया कप 2023 पर कब्जा कर लिया है ।
भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ।जो सही साबित नहीं हुआ श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर सिमट गई ।श्रीलंका ने यह रन 15.2ओवर में बनाए।श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए ।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। जिसमें एक हि ओवर में उन्होंने 4 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह को एक विकेट और हार्दिक पांडया को 3 विकेट लेने में सफलता मिली ।
50 ओवर में 51 रनों का लक्ष्य पाने के लिए भारत की ओर से शुभमन गिल ने. 27 और ईशान किशन ने 23 रन बना कर भारत को जीता दिया ।
भारत ने यह लक्ष्य 6.1ओवर में हासिल किया ।भारतीय टीम एशिया कप आठवीं बार जीता ।
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया अक्षर पटेल के स्थान पर वांशिग्टन सुंदर को लिया गया ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.