पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुँचा.......17को भारत से होगी भिड़ंत ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
कोलंबो, -अब एशिया कप का अंतिम (फाइनल) मुकाबला 17 सितंबर को होगा ।
15सितंबर बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर-4 का मैच होना है, इस मैच का टूर्नामेंट पर कोई असर नही होगा ।
श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा।.
पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की। असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एकता छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.