जोन बैठक: नवनियुक्त जिलाध्यक्ष क्षेत्र में ले रहे मैराथन बैठक
जीत ही प्राथमिकता... सामूहिक उत्तरदायित्व से मिलेगी सफलता: अनिल मानिकपुरी
मोहला/मानपुर/चौकी: विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोहला-मानपुर विधानसभा में कांग्रेस संगठन की तरफ से चुनावी सरगर्मी के बीच संगठन में बैठकों का दौर लगातार जारी है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी क्षेत्र में लगातार मैराथन बैठक कर संगठन को चार्ज कर रहें है। लगातार दो दिनों में साल्हेभट्टी, सीतागांव, बोरिया, भर्रीटोला तथा मानपुर में जोन स्तर का बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्यरूप से स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी, महामंत्री द्वय संजय जैन, राजेंद्र जुरेशिया, लच्छू साबले, सईदा खान, अवध चुरेंद्र, दिनेश शाह मंडावी, घसीया राम नाग, रामप्रसाद घावड़े, रामकेवल विश्वकर्मा, अनिता कोर्राम, अभिमन्यु मंडावी, देवानंद कौशिक, बलराम मंडावी, द्वारका भूआर्य, प्रताप कोर्राम, शुशीला भंडारी, छाया उईके, तीजन निषाद, सुजान पूरामे, पन्ना मेश्राम, राजकुमार ध्रुव, पिंटू तिवारी, नवल सिंह मंडावी, कविता राणा, मन्नू राणा, तारा मंडावी, बृजलाल दुग्गा, सुब्बु टोप्पो, करण बोगा सहित जोन, सेक्टर, बूथ स्तर के पदाधिकारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बूथों को मजबूत करने बन रही रणनीति
जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी विशेष कर बूथों को मजबूत करने की रणनीति पर फोकस कर रहें है। उन्होंने मानपुर ब्लॉक कांग्रेस के सभी जोन, सेक्टर तथा बूथ के पदाधिकारी तथा सदस्यों से सांगठनिक जानकारी ले रहे है तथा बूथ कमिटी को मजबूत करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा की मिशन 2023 तथा 2024 में हमें सफल कार्य करके दिखाना है संगठन के मजबूती के लिए मेहनत का कोई शॉर्टकट नही है "मेरा बूथ सबसे मजबूत" के तर्ज पर हर बूथ को मजबूत कर पार्टी को लीड दिलाना है कांग्रेस पार्टी को केंद्र बिंदु में रखकर कार्य करना है।
भुपेश बघेल के साथ विधायक ने कराया करोड़ो का विकास कार्य
अनिल मानिकपुरी ने बताया की मोहला-मानपुर विधानसभा स्तर पर छत्तीसगढ़ शासन के समस्त योजनाओं के पूर्ण क्रियान्वयन के उपरांत स्थानीय स्तर में करोड़ों के कार्य मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद तथा विधायक जी के प्रयास से सफल हुआ है जिसमें नवीन जिला का सौगात, औंधी और खड़गांव तहसील तथा वासड़ी उपतहसील का सौगात दिया है। विधानसभा क्षेत्र में सालों से लंबित पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, नवीन स्कूल भवन, अस्पताल भवन, धान खरीदी केंद्र, सहकारी बैंक शाखा जैसे जनहित के कार्य हुए है। कांग्रेस सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए मूलभूत संरचना सहित धरातल पर कार्य किया है। कर्जा माफ, बिलजी बिल हॉफ जैसे पूरे विकास कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे तो निश्चित ही पिछले 2018 के 21048 वोट के अंतर को पचास हजार के पार लेकर जाएंगे।
भाजपा पूरे देश को ध्रुवीकरण करने में लगी है
जिलाध्यक्ष ने कहा की केंद्र में भाजपा की सत्तासीन पार्टी देश को ध्रुवीकरण के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है। लगातार देश को धर्म, जाति और संप्रदाय के बीच में बांटकर अपना राजनीतिक रोटी सेंकने का कार्य कर रही है। देश में मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई सुरसा की तरह मुंह फाड़े खड़ी है। 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार में देश बेरोजगारी की दौर से गुजर रहा है। ऐसे सरकार को 2024 में जड़ से उखाड़ फेंकना है तथा नफरत के दौर में मोहब्बत बांटने निकले राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
विधायक ने गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारा राज्य निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है किसान जवान सर्व वर्ग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों का कर्जा माफ सहित सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, 65 प्रकार के लघु वनोपज का समर्थन मूल्य पर खरीदी, तेंदूपत्ता संग्राहको को 4000 मानक बोरा, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर योजना, पटेल, बैगा, सिरहा, शासकीय सेवक के लिए कार्य, चिटफंड कंपनियों में फंसे राशि का वितरण जैसे जनहित के कार्य कांग्रेस सरकार में ही संभव हो पाया है। कांग्रेस की सरकार ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है जिसे लेकर हम पुनः छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक सीट लेकर सरकार बनायेंगे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.