जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
खैरागढ़-राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत हुआ आयोजन
कार्यशाला में ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 शिक्षक हुए शामिल
समापन समारोह में पहुंचे केसीजी के डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू ने शिक्षकों के वेस्ट से बेस्ट करने को सराहा
चंद्रमा की सतह पर रोवर प्रज्ञान को चलते हुए देखना रहा आकर्षण का केंद्र
खैरागढ़:प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा छः ग.रायपुर के आदेशानुसार जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ सहायक शिक्षण सामग्री की प्रदर्शनी आयोजित हुई,ज्ञात हो कि केसीजी में पहले विकासखंड स्तर पर यह आयोजन हुआ था जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक व माध्यमिक विभाग के लगभग 40 शिक्षकों ने जिला स्तर पर अपनी सहभागिता दी।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलोजी से संबंधित क्षेत्र का चयन कर एक टीम के माध्यम से विज्ञान, गणित को रोचक तरीके से प्रदर्शित करने हेतु एक संपूर्ण सिस्टम तैयार कर उनके माध्यम से शिक्षकों का क्षमता विकास एवं बच्चों के लिए नवाचारी पठन-पाठन सामग्री का निर्माण करना था,जिसमे जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यशाला के समापन समारोह में पहुंचे जिले के डिप्टी कालेकर श्री टंकेश्वेर साहू ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा शिक्षकों के "वेस्ट से बेस्ट" करने को सराहा।प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक विभाग के गणित विषय में राजेश प्रजापति प्रा शा देवरी प्रथम,कोमल चंद कोठारी प्रा शा कोहकाबोड़ द्वितीय तथा रूपेश कुमार देशमुख को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी तरह विज्ञान विषय में श्रीमती अरुणा भारद्वाज प्रा शा कटंगीकला प्रथम, गोपेश्वरी साहू प्रा शा पिपरिया द्वितीय व नीता कोसरे प्रा शा कानीमेरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।वहीं माध्यमिक स्तर पर गणित विषय में श्री दिलीप तोड़े मा शा पिपरिया प्रथम,जयनारायण सिंह अकरजन द्वितीय और देवकुमार वर्मा जंगलपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी तरह विज्ञान विषय में श्रीमती ऐनु तोड़े मा शा दिलीपपुर प्रथम, दुलेश्वरी ठाकुर देवरचा द्वितीय तथा होरीलाल कुर्रे डोकराभांठा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रदर्शनी में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी श्री के वी राव ने शिक्षकों के कार्य की सराहना की तथा यह भी हिदायत दी कि टी एल एम का अधिकाधिक उपयोग कक्षाओं में जिससे बच्चों को विषय वस्तु को सीखने में मदद मिल सके।
चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर से निकलकर रोवर प्रज्ञान का चंद्रमा की सतह पर चलना रहा कौतुहल और आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंची पूर्व माध्यमिक शाला दिलीपपुर की शिक्षिका श्रीमती ऐनु तोड़े ने टेक्नोलोजी का प्रयोग करते हुए चंद्रयान 3 के विक्रमलैंडर से प्रज्ञान रोवर निकलना और चंद्रमा की सतह पर चलना कौतूहल और आकर्षण का केंद्र रहा।श्रीमती तोड़े ने बताया कि कक्षा आठवीं के छात्र गिरवर वर्मा,तुषार वर्मा,युवराज वर्मा ने सर्वप्रथम क्लास में ही रोवर को चलाकर दिखाया उनका उत्साह देखकर मैं भी प्रेरित हुई और उन्हें दिशा दी इसका श्रेय बच्चों को ही जाता है।विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में बीईओ सुश्री नीलम सिंह राजपूत, श्रीरमेंद्र डडसेना , किशोरी लाल अमेला एबीईओ खैरागढ़,गिरेंद्र सुधाकर एबीईओ छुईखदान, बीआरसी सुजीत चौहान, सतीश श्रीवास्तव,शिक्षक निमेष सिंह,प्रयाग सिंह,भगवती प्रसाद सिन्हा,चंद्रशेखर गुनी,भानु मेश्राम,निखिल सिंह, तोपचंद वर्मा,कोमल कोठारी रविंद्र चावड़ा ईश्वर रजक,सुनील यादव, अमित श्रीवास्तव, विभाष पाठक,शिल्पी विश्वास,किशोर शर्मा,शिरीष पांडे,सतीश टांडेकर श्रीमती विनीता दीक्षित,मनोज वर्मा का अहम योगदान रहा।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.