5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाया गया
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
चावड़ी भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति,द्वितीय राष्ट्रपति,दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चावड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया था। सर्व प्रथम प्रधान अध्यापक गुलराज शर्मा द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात विद्यालय परिवार शिक्षक गण,छात्र छात्राओं द्वारा पूजन किया गया। समस्त छात्र छात्राओं ने प्रधान अध्यापक गुलराज शर्मा, किरण साहू,संजय सोरी का सम्मान किया। छात्राओं ने स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया।उसके बाद श्री गुलराज शर्मा जी द्वारा केक काटा गया। उद्बोधन की कड़ी में के. साहू एवं सोरी सर द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य सम्बन्ध का व्याख्यान किया गया। प्रधान अध्यापक शर्मा जी ने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक होते हुए,भारत के राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए।उनके आदर्शो पर चलने, वर्तमान में विद्यार्थी,पालक एवं शिक्षक संबंध पर बात रखते हुए सफलता के लिए दृढ इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत को सर्वोपरि साधन बताया।अपने छात्र जीवन के कुछ रोचक संस्मरण के माध्यम से छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया।समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा भाषण,निबंध लेखन,गायन,नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी चेतान्या साहू द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.