विधायक ने विद्युत विहीन ग्रामों को हाई मास्क लाइट की दिलाई स्वीकृती
53.50 लाख की लागत से 10 ग्रामों में लगेगी सोलर पैनल सहित हाई मास्क लाइट
मोहला- मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड मानपुर जिला मोहला मानपुर चौकी के विद्युत विहीन ग्रामों में आजादी से लेकर अब तक विद्युत प्रदाय नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों के समस्या को देखते हुए विधायक इंद्रशाह मंडावी ने छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण से 10 विद्युत विहीन ग्रामों में हाई मास्क लाइट (सोलर पैनल सहित) का स्वीकृति प्रदान कराया है। जिसके अंतर्गत बोदरा ग्राम पंचायत कमकासुर, संबलपुर ग्राम पंचायत कोराचा, गट्टेगहन ग्राम पंचायत कोराचा, पुगदा ग्राम पंचायत कोराचा, पीटेमेटा ग्राम पंचायत हलोरा, आमकोड़ो ग्राम पंचायत हलोरा, टाटेकसा ग्राम पंचायत सीतागाँव, कुंजकन्हार ग्राम पंचायत हलांजूर, कुंडकल ग्राम पंचायत मदनवाडा, रायमनहोरा ग्राम पंचायत जामड़ी सहित प्रत्येक विद्युत विहीन ग्रामों में 5 लाख 35 हजार रुपए से कुल 53.50 लाख से 10 ग्रामों में हाई मास्क लाइट (सोलर पैनल सहित) का स्वीकृति मिला है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.